देहरादून: कुछ दिन मौसम साफ रहने से उत्तराखंड के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. आज राजधानी देहरादून में जहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है तो वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
पढ़ें- LOCKDOWN: SI ने गाना गाकर लोगों को किया जागरुक, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन पालन करने की अपील
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो सामान्यतया मौसम साफ रहेगा. हालांकि मंगलवार को कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है. पहाड़ी जिलों में हाल ही में हुई बर्फबारी की वजह से ठंड कायम है.
तापमान की बात करें तो कल देहरादून का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया. पंतनगर में अधिकतम 35.5 और न्यूनतम 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 23.4 और न्यूनतम 10.07 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नई टिहरी में अधिकतम 23.4 और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा. उधर, पिथौरागढ़ में तापमान अधिकतम 26.3 और न्यूनतम 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं हल्द्वानी की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.