ETV Bharat / state

Uttarakhand weather: उत्तराखंड में सर्दी का सितम, प्रदेश के इन दो जिलों में शीतलहर की आशंका - सर्दी का सितम

प्रदेश में इन दिनों हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर दो जिलों में कोहरा और शीतलहर की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 12:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड मौसम मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह- शाम मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने से विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन लाइट जलाकर चलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: वहीं मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर उधमसिंह नगर व हरिद्वार के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना जताई थी जो सच साबित हो रही है. वहीं कोहरा छाने से जिला शीत लहर की चपेट में आ गया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि राज्य के कुछ पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ सकता है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में बारिश और बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट आई है. साथ ही ठंड में इजाफा देखने को मिला है. वहीं हाड़कंपा देने वाली ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं और अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.
पढ़ें-Snowfall in Chakrata: चकराता में बर्फ के फाहे गिरे तो झूमे सैलानी, आज ऐसा रहेगा मौसम

बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड: जबकि बीते दिनों प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, हर्षिल, औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से नजारा मनमोहक बना हुआ है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में कम हिमपात और बारिश से किसानों को निराशा हाथ लगी है. क्योंकि इस सीजन में फसल की पैदावार के लिए किसान हिमपात और बारिश को मुफीद मानते हैं. जिसका असर पैदावार पर पड़ना लाजिमी हैं. मौसम की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 18°C के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 10.4°C और न्यूनतम तापमान 4°C के आसपास रहेगा.

देहरादून: उत्तराखंड मौसम मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह- शाम मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने से विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन लाइट जलाकर चलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: वहीं मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर उधमसिंह नगर व हरिद्वार के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना जताई थी जो सच साबित हो रही है. वहीं कोहरा छाने से जिला शीत लहर की चपेट में आ गया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि राज्य के कुछ पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ सकता है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में बारिश और बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट आई है. साथ ही ठंड में इजाफा देखने को मिला है. वहीं हाड़कंपा देने वाली ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं और अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.
पढ़ें-Snowfall in Chakrata: चकराता में बर्फ के फाहे गिरे तो झूमे सैलानी, आज ऐसा रहेगा मौसम

बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड: जबकि बीते दिनों प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, हर्षिल, औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से नजारा मनमोहक बना हुआ है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में कम हिमपात और बारिश से किसानों को निराशा हाथ लगी है. क्योंकि इस सीजन में फसल की पैदावार के लिए किसान हिमपात और बारिश को मुफीद मानते हैं. जिसका असर पैदावार पर पड़ना लाजिमी हैं. मौसम की बात करें तो प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 18°C के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 10.4°C और न्यूनतम तापमान 4°C के आसपास रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.