ETV Bharat / state

प्रदेश के इन तीन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का दौर जारी - बारिश के आसार

उत्तराखंड में मॉनसून अपनी विदाई पर है. बीते दिनों मौसम का तल्ख मिजाज देखने को मिला था. आज की बात करें तो तीन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं बारिश होने से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 7:31 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश (heavy rain in uttarakhand) के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस कारण मध्य हिमालय में ठंड में इजाफा हो गया है. पर्वतीय जिलों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. वहीं मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

उत्तराखंड में मॉनसून अपनी विदाई पर है. बीते दिनों मौसम का तल्ख मिजाज देखने को मिला था. आज की बात करें तो तीन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं बारिश होने से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

uttarakhand
तापमान.

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी (Snowfall continues in Hemkund Sahib) जारी है. बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं. इसी बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट (Hemkund Sahib Gurdwara Sahib Trust) ने हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि भी घोषित (Hemkund Sahib closing date) कर दी है. इस बार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे.
पढ़ें-हेमकुंड साहिब में बर्फबारी जारी, 10 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

उत्तरकाशी में रविवार सुबह गंगनानी धारा के पास यमुना नदी के तेज बहाव में एक युवक बह (Youth drowned in Yamuna river) गया. वहीं, युवक को बहता देख आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस और एसडीआरफ की टीम युवक की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चला रही हैं.

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों में गरज वाले बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C तक रहेगा.

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश (heavy rain in uttarakhand) के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस कारण मध्य हिमालय में ठंड में इजाफा हो गया है. पर्वतीय जिलों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. वहीं मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

उत्तराखंड में मॉनसून अपनी विदाई पर है. बीते दिनों मौसम का तल्ख मिजाज देखने को मिला था. आज की बात करें तो तीन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं बारिश होने से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

uttarakhand
तापमान.

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी (Snowfall continues in Hemkund Sahib) जारी है. बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं. इसी बीच हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट (Hemkund Sahib Gurdwara Sahib Trust) ने हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि भी घोषित (Hemkund Sahib closing date) कर दी है. इस बार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे.
पढ़ें-हेमकुंड साहिब में बर्फबारी जारी, 10 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

उत्तरकाशी में रविवार सुबह गंगनानी धारा के पास यमुना नदी के तेज बहाव में एक युवक बह (Youth drowned in Yamuna river) गया. वहीं, युवक को बहता देख आसपास मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्होंने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस और एसडीआरफ की टीम युवक की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चला रही हैं.

देहरादून का मौसमः देहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों में गरज वाले बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C तक रहेगा.

Last Updated : Oct 3, 2022, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.