ETV Bharat / state

उत्तराखंड मौसमः पर्वतीय इलाकों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क - YELLOW ALERT IN UTTARAKHAND

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी (YELLOW Alert in Uttarakhand) किया है. साथ ही नदी नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:58 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है.

जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने आज बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी (YELLOW ALERT IN UTTARAKHAND) किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्तवतीय इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.

uttarakhand
तापमान.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेगा.

चंपावत में बारिश का कहरः चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के कई अन्य छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur National Highway) पर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त (National Highway damaged near Swala) हो गया है. हालांकि, सड़क निर्माण संस्थाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पूरी मशीनरी के साथ मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है. साथ ही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है. पहाड़ों में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए आज भी अलर्ट (Meteorological Department issued rain alert) जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department ) ने आज प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain in uttarakhand) की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. रुक रुक कर बारिश (Uttarakhand rain) का दौर जारी है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है.

जिससे साफ है कि लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने आज बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी (YELLOW ALERT IN UTTARAKHAND) किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्तवतीय इलाकों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.

uttarakhand
तापमान.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के चलते चंपावत-टनकपुर हाईवे का हिस्सा बहा, डीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछार की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेगा.

चंपावत में बारिश का कहरः चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के कई अन्य छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur National Highway) पर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त (National Highway damaged near Swala) हो गया है. हालांकि, सड़क निर्माण संस्थाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पूरी मशीनरी के साथ मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.