देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदली है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है.
पहाड़ों में इस साल भारी बर्फबारी हुई है. इससे प्रदेशवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी तीन जनपदों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा होना लाजिमी है. मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा. साथ ही आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना जताई है.
पढ़ें: चुनाव परिणाम से पहले उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, कांग्रेस ने बताया 'कुख्यात'
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम तापमान 5°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 13°C और न्यूनतम तापमान 3°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम तापमान 7°C रहने के आसार हैं.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.