देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में लगातार शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बना हुआ है. सरोवर नगरी नैनीलाल, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में समेत प्रदेश के अन्य शहरों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. सर्दी के सितम ने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर भी असर डाला है.
बर्फबारी की संभावना: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में 2 और 3 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है. नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
![Weather report uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14336065_weather.png)
पढ़ें- 'रूठों को मना लेंगे, बडे़ परिवार में बर्तन बजते हैं', नाराज नेताओं को लेकर बोले CM धामी
इसके साथ ही 4 और 5 फरवरी को मौसम में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज राजधानी देहरादून में सुबह और शाम धुंध की संभावना है, जबकि दिन में धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग की ओर से आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 19° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5° सेल्सियस के करीब रहेगा.