देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. बीती रात और आज सुबह केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो कई इलाकों में बारिश भी हुई. आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. रुद्रप्रयाग में देर रात और आज तड़के बर्फबारी हुई. देहरादून और अल्मोड़ा में भी हल्की बारिश की संभावना है. मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'धुंआ' हुई पाबंदी, आतिशबाजी के साथ गाइडलाइन भी 'उड़ी'
देहरादून की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ बादल विकसित होने की संभावना है. सुबह और शाम लोग सर्द हवाओं का एहसास करेंगे. आज अधिकतम तापमान 25º सेल्सियस और न्यूनतम 11º सेल्सियस के करीब रहेंगे.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान.