देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम में बदलाव से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के अनेक स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबिक, 3000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका है. जिसका सीधा असर प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान पर भी पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजा बदरीधाम, सुबह से चल रही माता लक्ष्मी की विशेष पूजा
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है. देहरादून की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही दोपहर व शाम के समय हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है. बारिश और बर्फबारी से सूबे में ठंड में इजाफा हो सकता है.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान.