देहरादूनः नवंबर का महीना शुरू हो चुका है. सूबे में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में ठंड का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है. साथ ही मौसम के मिजाज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है. जबकि, बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. इससे तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अफ्रीकी धूल से पिघल रहे हिमालयी ग्लेशियर, बढ़ा खतरा
वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो आज मुख्यतः मौसम साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि, सुबह और शाम लोग सर्द हवाओं का एहसास करेंगे. ठंड के बढ़ते ही लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान.