देहरादून: प्रदेश की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड महसूस की जा रही है. लोगों को सुबह और शाम के वक्त हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. राजधानी देहरादून समेत अन्य सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक मुक्तेश्वर में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जबकि न्यू टिहरी में 11 डिग्री सेल्सियस. मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन तक मौसम साफ रहेगा. तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं. प्रदेश में अधितकम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14° सेल्सियस रहेगा.
पढ़ें- कोरोना के लिए टीका : कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, 25 हजार प्रतिभागी
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान