देहरादून: उत्तराखंड में सुबह और शाम सर्दी का एहसास होने लगा है. लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिये हैं. मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं नई टिहरी में 11.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे यहां रात के समय ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में आज 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में तापमान दिनों- दिन घटता जा रहा है. ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मैदानी जनपदों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 32° और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस रहने के आसार हैं.
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान