देहरादून: राजधानी देहरादून में पेट्रोल (Uttarakhand Petrol Diesel) 94.00 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पिछले 24 घंटे में देहरादून में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल की कीमत में 29 पैसे की बदलाव हुआ है. मंगलवार को पेट्रोल 93.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.47 रुपये प्रति लीटर था.
वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल बढ़कर 93.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल डीजल 86.60 प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में मंगलवार को पेट्रोल 93.27 और 86.60 रुपये प्रति लीटर था.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather Report: इन पहाड़ी जिलों में आज हो सकती है बर्फबारी, मैदान में कोहरा
बात करें रुद्रपुर की तो यहां पेट्रोल और डीजल पुराने दाम में ही बिक रहा है. यहां पेट्रोल 93.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर, हल्द्वानी में पेट्रोल 93.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
आज ये हैं डीजल-पेट्रोल के दाम
![Diesel Petrol Price in Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14223322_du.png)