देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा की वर्चुअल रैलियों का दौर लगातार जारी है, वही, प्रदेश में आज भाजपा के तीन बड़े नेता वर्चुअल रैली करेंगे. कोरोना काल के चलते बीजेपी के नेता वर्चुअल रैली कर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
सोमवार को भाजपा द्वारा आयोजित की जा रही वर्चुअल रैलियों के क्रम में सबसे पहले प्रदेश के महामंत्री राजेंद्र भंडारी सुबह 10 बजे कर्णप्रयाग विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, 12 बजे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल थराली विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दिन में 2:00 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल धनौल्टी विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे और शाम 4 बजे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत यमकेश्वर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत को लेकर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी के लिए चुनौती हैं हरदा
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोनो के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया गया था. हालांकि इन दिनों अनलॉक-2 चल रहा है. ऐसे में भाजपा वर्चुअल रैली कर जनता से जुड़ रही है. बीते दिनों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वर्चुअल रैली के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों और विधानसभाओं को जनता को संबोधित कर चुके हैं.