ETV Bharat / state

PM मोदी से मिले तीरथ, 2022 के चुनावों की रणनीति पर भी हुई चर्चा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat) ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) और गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) समेत केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा भी की.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) पिछले तीन दिन से दिल्ली में हैं. इन तीन दिनों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठकें कीं.

इसी संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने मंगलवार को दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रेस वार्ता करते हुए अपने पिछले तीन दिवसीय दौरे पर जानकारी दी.

सीएम तीरथ के दिल्ली दौरे की उपलब्धि.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) को पवित्र चार धाम दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया और इसके साथ ही देश में 18 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त करने और राज्य को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह दिल्ली रवाना, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए मांगा वक्त

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को कोविड-19 से लड़ने हेतु हर प्रकार की सहायता मिली है. इसके तहत पीएम मोदी (PM Modi) के निर्देशों के क्रम में डीआरडीओ द्वारा 500 बेडों वाला अस्पताल भी स्थापित कराया गया. 90 दिन की सरकार में अब तक राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की संख्या में 9% तक वृद्धि हुई है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand news) पूर्ण रूप से तैयार है. चार धाम यात्रा पर जानकारी देते हुए तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि सभी कपाट खोल दिए गए हैं और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वहां अभी भक्तों के दर्शन पर रोक है.

सीएम तीरथ ने आश्वस्त किया कि स्थिति जैसे ही सुधरेगी चारों धाम श्रद्धालुओं के लिए भी खोलने पर विचार करेंगे. तब उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

पढ़ें- गृहमंत्री शाह और रक्षामंत्री राजनाथ से मिले CM तीरथ, कई मुद्दों पर की चर्चा

अपने तीन दिवसीय दौरे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा और विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से उनकी मुलाकात सार्थक रही. राज्य में आई विभिन्न तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमें गृह मंत्रालय का पूरा सहयोग मिला.

तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस स्थिति के साथ ही उत्तराखंड की राजनीतिक स्थिति पर भी उन्हें अवगत कराया. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की और उनके द्वारा की जा रही तैयारी का भी ब्यौरा दिया.

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) पिछले तीन दिन से दिल्ली में हैं. इन तीन दिनों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठकें कीं.

इसी संबंध में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने मंगलवार को दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रेस वार्ता करते हुए अपने पिछले तीन दिवसीय दौरे पर जानकारी दी.

सीएम तीरथ के दिल्ली दौरे की उपलब्धि.

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) को पवित्र चार धाम दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया और इसके साथ ही देश में 18 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त करने और राज्य को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया.

पढ़ें- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह दिल्ली रवाना, राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के लिए मांगा वक्त

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को कोविड-19 से लड़ने हेतु हर प्रकार की सहायता मिली है. इसके तहत पीएम मोदी (PM Modi) के निर्देशों के क्रम में डीआरडीओ द्वारा 500 बेडों वाला अस्पताल भी स्थापित कराया गया. 90 दिन की सरकार में अब तक राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की संख्या में 9% तक वृद्धि हुई है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand news) पूर्ण रूप से तैयार है. चार धाम यात्रा पर जानकारी देते हुए तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने कहा कि सभी कपाट खोल दिए गए हैं और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वहां अभी भक्तों के दर्शन पर रोक है.

सीएम तीरथ ने आश्वस्त किया कि स्थिति जैसे ही सुधरेगी चारों धाम श्रद्धालुओं के लिए भी खोलने पर विचार करेंगे. तब उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

पढ़ें- गृहमंत्री शाह और रक्षामंत्री राजनाथ से मिले CM तीरथ, कई मुद्दों पर की चर्चा

अपने तीन दिवसीय दौरे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा और विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से उनकी मुलाकात सार्थक रही. राज्य में आई विभिन्न तरह की आपदाओं से निपटने के लिए हमें गृह मंत्रालय का पूरा सहयोग मिला.

तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस स्थिति के साथ ही उत्तराखंड की राजनीतिक स्थिति पर भी उन्हें अवगत कराया. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की और उनके द्वारा की जा रही तैयारी का भी ब्यौरा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.