ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में 24 घंटे में मिले 3 कोरोना के मरीज

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:49 PM IST

एम्स ऋषिकेश में तीन कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें एक मरीज दिल्ली और दूसरा यूपी का रहने वाला है. जबकि, एक स्थानीय मरीज है.

rishikesh aiims
ऋषिकेश एम्स

ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव मरीजों में एक स्थानीय व्यक्ति है, जबकि दो अन्य उत्तरप्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के आवास ​विकास कॉलोनी में रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला को बीते सात दिनों से बुखार, खांसी व गले में खराश की शिकायत थी. जो बीती 2 जुलाई को एम्स की इमरजेंसी में जांच के लिए आई थी. महिला कुछ दिन पहले ही मुंबई से ऋषिकेश आई थी. जहां डॉक्टरों ने उसका कोविड सैंपल लिया था. साथ ही एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. जहां महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3093 पहुंची, आज मिले 45 केस

दूसरा मामला दिल्ली के रहने वाले एक 69 वर्षीय व्यक्ति का है. जो बीते 28 जून को एम्स इमरजेंसी में आए थे. जिन्हें बीते पांच दिनों से बुखार, खांसी व गले में खराश की शिकायत थी. अस्थमा से ग्रसित इस मरीज का कोविड सैंपल लेने के बाद उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति बीते 26 जून को दिल्ली में कोविड टेस्टिंग करा चुका है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद वो 28 जून को दिल्ली से ऋषिकेश आया था.

तीसरा मामला बिजनौर उत्तरप्रदेश के रहने वाले 33 वर्षीय व्यक्ति का है. वो बीते 1 जुलाई को एम्स में अपना मरीज लेकर आया था. मौके पर उसका भी कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मरीज को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. वहीं, एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.

ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में बीते 24 घंटे के भीतर 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव मरीजों में एक स्थानीय व्यक्ति है, जबकि दो अन्य उत्तरप्रदेश और दिल्ली के रहने वाले हैं.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के आवास ​विकास कॉलोनी में रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला को बीते सात दिनों से बुखार, खांसी व गले में खराश की शिकायत थी. जो बीती 2 जुलाई को एम्स की इमरजेंसी में जांच के लिए आई थी. महिला कुछ दिन पहले ही मुंबई से ऋषिकेश आई थी. जहां डॉक्टरों ने उसका कोविड सैंपल लिया था. साथ ही एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. जहां महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3093 पहुंची, आज मिले 45 केस

दूसरा मामला दिल्ली के रहने वाले एक 69 वर्षीय व्यक्ति का है. जो बीते 28 जून को एम्स इमरजेंसी में आए थे. जिन्हें बीते पांच दिनों से बुखार, खांसी व गले में खराश की शिकायत थी. अस्थमा से ग्रसित इस मरीज का कोविड सैंपल लेने के बाद उसे एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति बीते 26 जून को दिल्ली में कोविड टेस्टिंग करा चुका है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद वो 28 जून को दिल्ली से ऋषिकेश आया था.

तीसरा मामला बिजनौर उत्तरप्रदेश के रहने वाले 33 वर्षीय व्यक्ति का है. वो बीते 1 जुलाई को एम्स में अपना मरीज लेकर आया था. मौके पर उसका भी कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मरीज को एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. वहीं, एम्स की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.