मसूरी: लाॅकडाउन के दौरान मसूरी के बार्लोगंज इलाके में अनाधिकृत निर्माण करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ धारा 188 और डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मसूरी कोतवाल विद्याभूशण नेगी ने बताया कि मंगलवार को बार्लोगंज क्षेत्र में मंदिर के पीछे कुछ लोगों द्वारा लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर निर्माण किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाया.
पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'
पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके से बलवंत सिंह रावत (54), मोहम्मद वासीद (65) और इस्तीयाक अहमद (46) को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग झड़ीपानी बार्लोगंज के रहने वाले हैं.