देहरादून: उत्तराखंड में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उत्तराखंड में अब कोरोना मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है. फिलहाल प्रशासन इन तीनों लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. तीनों शख्स उधम सिंह नगर के बताए जा रहे हैं. फिलहाल अभी तक तीनों के बारे में जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गई है.
निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने का शक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों शख्स कुछ दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज में शामिल हुए थे. जिस वजह से उनको कोरोना हुआ. हालांकि अभी तक इस बारे में अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया है.