विकासनगर: थाना विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है.
ढकरानी निवासी आशीष गुप्ता ने थाना विकासनगर में तहरीर दी थी कि वह 7 जुलाई को रात्रि 10 बजे एटनबाग से अपने घर ढकरानी की ओर जा रहे थे. रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें रोककर सोने की चेन छीन ली गई.
पढ़ें: लक्सर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की पानी की जांच, शुगर मिल से भी लिए सैंपल
शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की. विकासनगर कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि 3 अभियुक्तों को लूटी हुई चेन के साथ पांवटा रोड ढकरानी कोर्ट को जाने वाली सड़क के पास से घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों से लूटी हुई सोने की चेन बरामद की गई है.