विकासनगर: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड बार काउंसिलिंग की पूर्व चेयरमैन रजिया बेग ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कई युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. उन्होंने कहा कि, आप प्रदेश की राजनीति के इतिहास को बदलने का काम करेगी.
आपको बता दें कि, आप ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में अपना कुनबा बढ़ाते हुए कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनसंवाद कर लोगों तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर 35 युवाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की. आम आदमी पार्टी की विधानसभा विकासनगर प्रभारी डिंपल सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया है.
पढ़ें: AAP ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बताया रोजगार देने में विफल
रजिया बेग ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से अरविंद केजरीवाल ने देवभूमि मॉडल तैयार किया है. जो आज तक पूरे देश में किसी ने तैयार नहीं किया.