ETV Bharat / state

दून में चोरों का आतंक, बीच बाजार में खड़ी कार का शीशा तोड़ उड़ाए 5 लाख रुपए

देहरादून जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में चोर पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए है. बीते 24 घंटे में चोर शहर कोतवाली क्षेत्र में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, आज चोर ने दिनदहाड़े 5 लाख रुपए की चोरी है, वो भी बीच बाजार में कार का शीशा तोड़कर.

dehradun
दून में चोरों का आतंक
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 7:21 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते और पुलिस को इनकी भनक तक भी नहीं लगती है. ऐसे ही एक नया मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से आया है. यहां दिनदहाड़े चोर बीच बाजार में कार का शीशा तोड़ता है और कार में रखे 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फुर्र हो जाता है.

ये पूरा मामला खुड़बुड़ा चौकी में बिंदाल पुल के पास का है. इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने खुड़बुड़ा चौकी में पुलिस को एक तहरीर भी दी है. पीड़ित व्यापारी मानस बत्रा ने बताया कि बिंदाल पुल के पास उनका शोरूम है. शोरूम के पास उनकी कार खड़ी थी.

दून में चोरों का आतंक.
पढ़ें-
पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने तीन दुकानों में किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

मानस बत्रा के मुताबिक, जब वो कुछ देर बाद शोरूम से बाहर आए तो देखा कि उनका कार की राइट साइड का शीशा टूटा हुआ था. साथ ही कार में रखा बैग भी गायब था, जिसमें करीब पांच लाख रुपए रखे हुए थे. इसके अलावा कुछ जरूरी कागजात और चेक बुक भी थे.

मानस बत्रा ने इसके बाद शोरूम में आकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो एक व्यक्ति बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. मानस ने तत्काल मामले की सूचना खुड़बुड़ा चौकी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. ये घटना सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच की है. इसी बीच दोपहर बाद पुलिस को वह बैग हरिद्वार में मिल गया, लेकिन बैग में सिर्फ चेक के अलावा कुछ नहीं था. इस बीच मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो सगे भाईयों को आज भी गंगा में तलाश रही एनडीआरएफ की टीम को वही बैग पानी में तैरते मिला. माना जा रहा है कि सिंहद्वार के आस पास यह बैग गंगनहर में फेंका गया है.

युवा नेता सागर बत्रा की सूचना पर पीड़ित व्यापारी मानस बत्रा हरिद्वार पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालने में जुटी है, ताकि टप्पेबाज को पकड़ा जा सके. बैग में हरिद्वार गंगा में मिलने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि टप्पेबाज वारदात को अंजाम देने के बाद हरिद्वार आ रहे हैं. पुलिस अब गंगा किनारे के क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि गंगा में बैठने वाला आखिर कौन है और अब वह किस दिशा में गया है.

पढ़ें- चमोली: कर्णप्रयाग पुलिस ने पकड़ी ₹9.80 लाख की शराब

वहीं, इससे पहले देर रात चोरों ने शहर कोतवाली से कुछ दूरी पर ही पलटन बाजार में गढ़वाल साड़ी, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन के नाम से तीन दुकानें हैं. तीनों दुकानों के मालिक बुधवार सुबह को जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि छत की सीलिंग टूटी हुई है और दुकान का सारा सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था. तीनों दुकानदारों ने नुकसान का पता लगाया तो सुरेश गुप्ता की बाबा कलेक्शन की दुकान से 20 हजार रुपए, सुदेश अग्रवाल की दुकान मिनाक्षी फैशन से 25 हजार और मुबारक हुसैन की गढ़वाल साड़ी की दुकान से 22 हजार रुपए की चोरी हुई है. इसके बाद तीन दुकानदारों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले चोरों ने इसी तरह घंटाघर के पास दुकानों में भी चोरी की थी.

देहरादून: राजधानी देहरादून में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बदमाश दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते और पुलिस को इनकी भनक तक भी नहीं लगती है. ऐसे ही एक नया मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से आया है. यहां दिनदहाड़े चोर बीच बाजार में कार का शीशा तोड़ता है और कार में रखे 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फुर्र हो जाता है.

ये पूरा मामला खुड़बुड़ा चौकी में बिंदाल पुल के पास का है. इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने खुड़बुड़ा चौकी में पुलिस को एक तहरीर भी दी है. पीड़ित व्यापारी मानस बत्रा ने बताया कि बिंदाल पुल के पास उनका शोरूम है. शोरूम के पास उनकी कार खड़ी थी.

दून में चोरों का आतंक.
पढ़ें- पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने तीन दुकानों में किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

मानस बत्रा के मुताबिक, जब वो कुछ देर बाद शोरूम से बाहर आए तो देखा कि उनका कार की राइट साइड का शीशा टूटा हुआ था. साथ ही कार में रखा बैग भी गायब था, जिसमें करीब पांच लाख रुपए रखे हुए थे. इसके अलावा कुछ जरूरी कागजात और चेक बुक भी थे.

मानस बत्रा ने इसके बाद शोरूम में आकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो एक व्यक्ति बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. मानस ने तत्काल मामले की सूचना खुड़बुड़ा चौकी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. ये घटना सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच की है. इसी बीच दोपहर बाद पुलिस को वह बैग हरिद्वार में मिल गया, लेकिन बैग में सिर्फ चेक के अलावा कुछ नहीं था. इस बीच मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो सगे भाईयों को आज भी गंगा में तलाश रही एनडीआरएफ की टीम को वही बैग पानी में तैरते मिला. माना जा रहा है कि सिंहद्वार के आस पास यह बैग गंगनहर में फेंका गया है.

युवा नेता सागर बत्रा की सूचना पर पीड़ित व्यापारी मानस बत्रा हरिद्वार पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालने में जुटी है, ताकि टप्पेबाज को पकड़ा जा सके. बैग में हरिद्वार गंगा में मिलने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि टप्पेबाज वारदात को अंजाम देने के बाद हरिद्वार आ रहे हैं. पुलिस अब गंगा किनारे के क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि गंगा में बैठने वाला आखिर कौन है और अब वह किस दिशा में गया है.

पढ़ें- चमोली: कर्णप्रयाग पुलिस ने पकड़ी ₹9.80 लाख की शराब

वहीं, इससे पहले देर रात चोरों ने शहर कोतवाली से कुछ दूरी पर ही पलटन बाजार में गढ़वाल साड़ी, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन के नाम से तीन दुकानें हैं. तीनों दुकानों के मालिक बुधवार सुबह को जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि छत की सीलिंग टूटी हुई है और दुकान का सारा सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था. तीनों दुकानदारों ने नुकसान का पता लगाया तो सुरेश गुप्ता की बाबा कलेक्शन की दुकान से 20 हजार रुपए, सुदेश अग्रवाल की दुकान मिनाक्षी फैशन से 25 हजार और मुबारक हुसैन की गढ़वाल साड़ी की दुकान से 22 हजार रुपए की चोरी हुई है. इसके बाद तीन दुकानदारों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले चोरों ने इसी तरह घंटाघर के पास दुकानों में भी चोरी की थी.

Last Updated : Apr 6, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.