देहरादून: राजधानी में आए दिन लिफ्ट देकर सवारियों के सामान पर हाथ सफा करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
डोईवाला कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि बीते 14 फरवरी को मेरठ निवासी चंदा देवी पत्नी प्रह्लाद सिंह ने तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीते 12 फरवरी को उनका परिवार एक किराए की बोलेरो कार में सवार होकर डोईवाला से मेरठ जा रहा था. कार में सवार अन्य चार व्यक्तियों ने उनके बैग में रखे 40 हजार रुपये चोरी कर लिए. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
ये भी पढ़ें: देहरादून: अशासकीय स्कूल का गजब कारनामा, क्लर्क प्रमोशन पाकर बना लेक्चरर
इसी क्रम में शनिवार को चेकिंग के दौरान लाल तप्पड़ बैरियर के पास एक हरे रंग की बोलेरो कार को चेकिंग के लिए रोका गया. कार में ड्राइवर सहित चार व्यक्ति बैठे थे. जिन पर शक होने पर पुलिस चारों व्यक्तियों को डोईवाला कोतवाली लेकर आई और पीड़ित ने इन सभी कार सवारों की पहचान की. जिसके आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.