हरिद्वार/विकासनगर: कनखल थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आंतक बढ़ता जा रहा है. जहां पहले चोर ज्यादातर रात के अंधेर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. वहीं, अब ये दिनदहाड़े भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला कनखल क्षेत्र के हनुमंत पुरम कॉलोनी का है. जहां चोरों ने एक मकान की ग्रिल तोड़कर कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
कनखल पुलिस ने बताया कि हनुमंत पुरम कॉलोनी में किराए के मकान पर रहने वाली दुर्गेश कौशिक सिडकुल स्थित एक कंपनी में कार्यरत हैं. रोजाना की तरह वह गुरुवार को भी सुबह काम पर चली गई. दोपहर करीब 1 बजे पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर के पिछले हिस्से की ग्रिल टूटी हुई है. सूचना तत्काल वह अपने घर पहुंची. घर में सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने तत्काल कनखल पुलिस को चोरी की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: STF के हत्थे चढ़ा छात्रों को नशेड़ी बनाने वाला वकील, कम समय में ज्यादा पैसे कमाना था सपना
मौके पर पहुंचे कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि चोर महिला के सोने के झुमके व कुछ अन्य सामान अपने साथ ले गए हैं. पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है. पुलिस ने पीड़ित महिला को मामले की तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने को भी कहा है.
कनखल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसपी के विशेष आदेश पर रात में पूरा थाना मानो सड़क पर ही नजर आ रहा है. चोरों की धरपकड़ के लिए न केवल थाने की फोर्स बल्कि सीआईयू की भी विशेष टीमों को एसएसपी ने सड़क पर उतार दिया है, जो क्षेत्र की मुख्य सड़कों के साथ तंग गलियों को भी पूरी रात खंगाल रहे हैं. पुलिस की कोशिश है कि ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने वाले किसी भी एक गिरोह का बस एक बार एक सदस्य हाथ लग जाए तो सभी घटनाएं खुल जाएंगी. रात में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी के चलते चोरों ने अब दिन में ही वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. गुरुवार दोपहर हुई पॉश कॉलोनी में चोरी तो कम से कम इसी बात की ओर इशारा करती है.
विकासनगर में पुलिस चोरों को किया गिरफ्तार: विकासनगर के सेलाकुई में चोर सक्रिय हो गए हैं. आये दिन चोरी की घटना होती रहती है. एक नये मामले में सेलाकुई पुलिस ने वाहन चोरी की दो घटनाओं में चोरी की गई एक्टिवा एवं मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि सेलाकुई क्षेत्र के 5 मई को रात्रि में एक मोटरसाइकिल और 10 मई को एक एक्टिवा स्कूटी चोरी की तहरीर वाहन स्वामियों ने पुलिस को दी थी. जिसमें पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी के अलग-अलग दो मुकदमा दर्ज किए थे. मामले में सेलाकुई थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने एक पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले संभावित रास्तों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया.
पढ़ें- पौड़ी में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चालक गंभीर रूप से घायल
सीसीटीवी कैमरा में भाऊवाला क्षेत्र में घटना में चोरी की गई एक्टिवा को ले जाते हुए एक शख्स दिखाई दिया. जिसकी तलाश की गई मुखबिर की सूचना पर पिरामिड रिजॉर्ट तिराह राजा रोड से सुमित पाल उर्फ जोगेंद्र को चोरी की गई एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त की निशानदेही पर मोटरसाइकिल यूनिकॉर्न को पैरामिड रिजार्ट के पीछे जंगल से बरामद कर दोनों वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह वाहनों की चोरी कर अपनी नशे की लत को पूरा करता है. आरोपी ने पूर्व में भी थाना सेलाकुई क्षेत्र से एक स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल चोरी की थी. जिसको अभियुक्त के कब्जे से बरामद कर जेल भेजा दिया था. वर्तमान समय में वह जमानत पर था, जिसके बावजूद वह लगातार थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था.