मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है. मसूरी पुरानी टिहरी बस स्टैंड पर चोरों ने 4 गाड़ियों के शीशे तोड़कर कार में रखे म्यूजिक सिस्टम और जरूरी सामान पर हाथ साफ कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौर हो कि मसूरी पुरानी टिहरी बस स्टैंड पर कुछ अज्ञात चोरों ने करीब 4 गाड़ियों के शीशे तोड़कर कार के अंदर रखा म्यूजिक सिस्टम और जरूरी सामान चोरी कर लिया. स्थानीय निवासी रविंद्र सिंह ने बताया कि देर रात को उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी. लेकिन जब सुबह वह कार के पास आए तो उन्होंने देखा कि उनकी कार के साथ तीन अन्य कारों के शीशे तोड़कर उसमें लगे म्यूजिक सिस्टम और अन्य सामान चोरी कर लिया गया है. जिसकी सूचना उन्होंने मसूरी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की. मसूरी पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है. वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि मसूरी में कुछ युवकों द्वारा ऐसी हरकत की जा रही है, जो नशे के आदि हैं. जिनपर पुलिस नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है. बता दें कि वाहन के शीशे तोड़कर चोरी करने का ये पहला वाक्या नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.पूर्व में मसूरी के हुसैनगंज में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के घर के ऊपर उनके भाई दिवाकर रावत और उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान उड़ा लिया गया था. इसके बाद भी पुलिस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेती नहीं दिखाई दे रही है.