ऋषिकेश: टीएचडीसी ने थर्मल प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. संस्थान की स्थापना के 32 साल पूरे होने पर तीर्थनगरी स्थित टीएचडीसी कार्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए. टीएचडीसी के सीएमडी डीवी सिंह ने कहा कि इन 32 वर्षों में हमने कई ऐसे कार्य किए जो देश के लिए लाभकारी सिद्ध हुए हैं.
टीएचडीसी के सीएमडी डीवी सिंह ने बताया कि अभी तक हमने हाइड्रो प्रोजेक्ट को लेकर कई ऐसे कार्य किए, जिसमें देश को लाभ पहुंचा है. वहीं, टीएचडीसी अब हाइड्रो प्रोजेक्ट के बाद थर्मल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जो निश्चित तौर पर देश के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने बताया कि थर्मल प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. जिसके बाद से टीएचडीसी लगातार उस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कहा कि टीएचडीसी ने अपने प्रोजेक्ट के अलावा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी अपना योगदान निभाया है.
पढ़ेंः गैरसैंण आंदोलनकारियों को ससम्मान रिहा करें सरकार: पीसी तिवारी
डीवी सिंह ने बताया कि टिहरी बांध में जो व्यवस्था की गई है, उसमें बरसात के मौसम में शेल्टर का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है. क्योंकि इस बात की डिजाइनिंग इस तरह की गई है कि जितना सिल्ट पैदा होता है, वो कैपेसिटी के आधा भी नहीं पहुंचता. इसलिए बरसात के मौसम में भी इस पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा.