ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामला: 6 मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव, कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

देहरादून में जहरीली शराब से हुई 6 मौतों के बाद एसएसपी ने दो अधिकारियों समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. हालांकि सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

जहरीली शराब मामला
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 3:40 PM IST

देहरादून: जहरीली शराब मामले में देहरादून एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी, धारा चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पथरिया पीर इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा देहरादून में शराब की दुकाने भी बंद कर दी गई हैं, ताकि शहर का माहौल न खराब है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जहरीली शराब के पीने से 6 लोगों की मौत हुई है. वो ठेके से ही बेची गई थी.

दरअसल, नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने दो दिनों के अंदर 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है. इनमें से 4 लोगों का इलाज ऋषिकेश एम्स जबकि 2 लोगों का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार शाम तक इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- जहरीली शराब मामला: देसी ठेकों से लिए जा रहे सैंपल, कई जगह बिक्री पर लगी रोक

इस तरह की खबरें भी सामने आ रही थीं कि जो शराब क्षेत्र में अवैध रूप से बेची गई थी वो ठेके के ही खरीदी गई थी. इलाके में जो लोग शराब को तस्करी में शामिल थे उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल.

पढ़ें- देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

पुलिस ने इस मामले में अभीतक मुख्य आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार शाम गौरव की मां को हिरासत में लिया गया था. बाकी आरोपी फरार हैं. जिन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है उनमें घोंचू, पंकज, राजा और विशाल हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये सभी पुलिस की मिलीभगत से इस इलाके में अवैध शराब का काम करते है.

जब इस बारे में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी से बात करने की कोशिश की तो वो मीडिया से बचते हुए नजर आए. हालांकि, मौके पर मौजूद देहरादून जिला अधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है. पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: जहरीली शराब मामले में देहरादून एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी, धारा चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पथरिया पीर इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा देहरादून में शराब की दुकाने भी बंद कर दी गई हैं, ताकि शहर का माहौल न खराब है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जहरीली शराब के पीने से 6 लोगों की मौत हुई है. वो ठेके से ही बेची गई थी.

दरअसल, नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने दो दिनों के अंदर 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है. इनमें से 4 लोगों का इलाज ऋषिकेश एम्स जबकि 2 लोगों का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार शाम तक इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- जहरीली शराब मामला: देसी ठेकों से लिए जा रहे सैंपल, कई जगह बिक्री पर लगी रोक

इस तरह की खबरें भी सामने आ रही थीं कि जो शराब क्षेत्र में अवैध रूप से बेची गई थी वो ठेके के ही खरीदी गई थी. इलाके में जो लोग शराब को तस्करी में शामिल थे उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल.

पढ़ें- देहरादून: जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

पुलिस ने इस मामले में अभीतक मुख्य आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार शाम गौरव की मां को हिरासत में लिया गया था. बाकी आरोपी फरार हैं. जिन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है उनमें घोंचू, पंकज, राजा और विशाल हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये सभी पुलिस की मिलीभगत से इस इलाके में अवैध शराब का काम करते है.

जब इस बारे में देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी से बात करने की कोशिश की तो वो मीडिया से बचते हुए नजर आए. हालांकि, मौके पर मौजूद देहरादून जिला अधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है. पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:pls note_ महोदय इस स्टोरी में walk through भेजे गए हैं दोनों अलग-अलग स्थान के हैं. कृपया चेक कर स्टोरी में लगाने का कष्ट करें.


summary- जहरीली शराब मामले में आरोपी माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ शुरू, पथरिया पीर इलाके को पुलिस में फोर्स तैनात, पूरे इलाकें बना छावनी, घटना के बाद देहरादून के शराब दुकानों को बंद कराया गया।


देहरादून के नेशविला रोड़ स्थित पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत होने होने के साथ ही 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक के बाद एक मौत होने से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है ।इलाके में तनावपूर्ण आक्रोशित माहौल को देखते हुए देर शाम देहरादून एसएसपी और जिलाधिकारी सहित मौके पर देहरादून में पहुंचे जिसके बाद स्थानीय लोगों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। हालांकि इस बीच मीडिया के सवालों से देहरादून एसएसपी बचते नजर आए।
उधर इस घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा देहरादून के शराब की दुकानों को एहतियातन रूप से बंद कराया गया है।

उधर जहरीली शराब की वजह से मरने वाले लोगों के शवों को पुलिस ने जबरन उनके निवास स्थान से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हालांकि ..इस बीच आक्रोशित परिजनों ने शवों उठाने से मना किया लेकिन जांच पड़ताल की कार्रवाई के चलते शवों को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मौके पर पहुंचे देहरादून जिला अधिकारी श्री रविशंकर ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है ऐसे में पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच दे दी गई है । जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- सी. रविशंकर जिलाधिकारी देहरादून


Body:उधर जहरीली शराब बेचने वाले स्थानीय माफियाओं की धर पकड़ पुलिस ने शुरू कर दी है। पथरिया पीर इलाके मैं भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर इलाके की घेराबंदी कर छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
वही अस्पतालों में वेंटीलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे लोगों के परिवारजनों का सीधा आरोप है कि पुलिस इस मामले में लंबे समय से कार्रवाई करने के लिए बस्ती रही जिसका नतीजा आज एक के बाद एक मौत की घटनाओं के स्वरूप में सामने आया है।
पीड़ित परिवार के लोगों मांग है कि मौत के जिम्मेदार शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

बाइट- पीड़ित,

घटना स्थल
walk through


Conclusion:उधर स्थानीय लोगों की मानें तो जहरीली शराब पीने से पिछले 2 दिनों से उल्टियां और तबीयत खराब होने की वजह से एक के बाद एक लोगों की जान जा रही है । अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती होने वालों की हालत भी नाजुक होती जा रही है।
Last Updated : Sep 21, 2019, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.