ऋषिकेश: तहसील चौक अब गौरा देवी चौक के नाम से जाना जाएगा. ऋषिकेश नगर निगम ने इस चौक का सौंदर्यीकरण भी किया. ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने शुक्रवार को गौरा देवी चौक का लोकर्पण किया. चौक के चारों तरफ स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.
पढ़ें- किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान, कल उत्तराखंड में नहीं होगा चक्का जाम
इस मौके पर मेयर अनिता ने कहा कि गौरा देवी चौक के निर्माण में कई प्रकार की कानूनी दिक्कतें भी सामने आईं. इसकी वजह से चौक निर्माण में देरी भी हुई. आखिर में सच्चाई की ही जीत होती है. यह साबित हो गया है.
मेयर अनिता ने कहा कि इस चौक पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. उत्तराखंड की महान विभूतियों के नाम से बनाए जा रहे चौक से अब लोगों को उनके बारे में जानने का मौका भी मिलेगा.