ऋषिकेशः टिहरी के मुनि की रेती क्षेत्र में पार्किंग की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. साथ ही नशे का कारोबार भी युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है. यह शिकायत जन प्रतिनिधियों ने एसएसपी तृप्ति भट्ट से की. साथ ही इस समस्या के समाधान करने की मांग की.
टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट मुनि की रेती क्षेत्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जन प्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं को सुना. जन प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से जगह-जगह लगने वाले जाम का कारण नो पार्किंग को बताया. कैलाश गेट से तपोवन तक संकरी सड़क होने की वजह से जाम की स्थिति बनती है. पार्किंग की उचित व्यवस्था होने के बावजूद शुल्क बचाने के लिए लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर जाते हैं. इसमें स्थानीय दुकानदार भी शामिल हैं. ऐसे में जाम के कारण कई बार एंबुलेंस को भी फंसते हुए देखा गया है.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा के जंगल में मिला धारचूला के सुरेंद्र का शव, दिल्ली से लौट रहा था घर
नशे पर शिकंजे की मांगः वहीं, क्षेत्र में नशे के कारोबार की शिकायत भी एसएसपी से की गई. जन प्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में नशे का कारोबार भी फल फूल रहा है. शराब और मादक पदार्थों की तस्करी भी हो रही है. जिस पर यदि समय रहते प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो युवाओं को बर्बाद होने से रोका नहीं जा सकता. समस्याओं को सुनने के बाद एसएसपी ने अपने संबोधन में जन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार से क्षेत्र में नशे के कारोबार को फैलने नहीं दिया जाएगा. लगातार तस्करी करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. जिसकी जानकारी समय-समय पर मीडिया को भी दी जाती रहती है.
ये भी पढ़ेंः गिरफ्तार IRB जवान ने मामूली विवाद में चलाई थी व्यापारी पर गोली, जानें क्या था मामला?
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी स्थानीय व्यक्ति नशे के कारोबार करने वाले की सूचना पुलिस को देता है तो उसकी जानकारी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी. जनता के सहयोग से ही नशे के कारोबार पर ब्रेक लगाया जा सकता है. जाम की समस्या के लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के लगातार चालान काट जुर्माना वसूला जाए.