ETV Bharat / state

कमलेश के परिजनों ने सीएम त्रिवेंद्र को कहा 'THANK YOU', बोले- सरकार की वजह से कर पाए अंतिम दर्शन - Kamlesh's family thanked the public

टिहरी निवासी कमलेश भट्ट के शव को लंबी जद्दोजहद के बाद अबु धाबी से दिल्ली लाया गया था. उत्तराखंड सरकार की मदद से शव को एंबुलेंस के जरिये ऋषिकेश लाया गया, जहां पूर्णानंद घाट पर कमलेश भट्ट का अंतिम संस्कार किया गया. कमलेश के परिवार ने इस मदद के लिये त्रिवेंद्र सरकार को धन्यवाद कहा है.

thank-you
कमलेश के परिजनों ने कहा 'THANK YOU'
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:17 AM IST

देहरादून: बीती रोज लंबी जद्दोजहद के बाद सेमवाल गांव के कमलेश भट्ट का अंतिम संस्कार ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर कर दिया गया. इस दौरान कमलेश के परिजनों ने नम आंखों से बेटे को विदाई देते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद किया. कमलेश के चचेरे भाई विमलेश भट्ट ने कमलेश के शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने की व्यवस्था करने और राज्य सरकार के मामले पर संज्ञान लेने के प्रयासों की सराहना की. कमलेश ने कहा राज्य सरकार ने कमलेश के परिवार की पीड़ा को समझा, जिसके कारण कमलेश की परिजन अपने बेटे के अंतिम दर्शन कर सकें.

कमलेश के परिजनों ने सीएम त्रिवेंद्र को कहा 'THANK YOU'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कमलेश के भाई ने कहा जब वे कमलेश के शव को लेने के लिए दिल्ली गये तो वहां पहले से प्रोटोकॉल और व्यवस्था अधिकारी मौजूद थे, जिसे देखकर उनके मन को बहुत सुकून मिला. उन्होंने कहा जैसा सहयोग त्रिवेंद्र सरकार ने कमलेश के परिवार के साथ किया है, वैसे ही हर किसी के साथ करना चाहिए. उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी थी, जिससे परिवार को राहत मिली.

tehri-boy-kamlesh-bhatt
ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर हुआ कमलेश का अंतिम संस्कार

पढ़ें- कमलेश भट्ट के परिवार को मिला उत्तराखंड सरकार का साथ, ऋषिकेश में हुआ अंतिम संस्कार

इससे पहले कमलेश भट्ट के परिवार ने माली हालत का हवाला देकर त्रिवेंद्र सरकार से मदद की अपील करते हुए भावुक संदेश दिया था. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड सरकार से कमलेश के पार्थिव शरीर को लाने की व्यवस्था करने की बात कही है. कमलेश के चचेरे भाई विमलेश भट्ट ने गरीबी रेखा से भी नीचे रह रहे इस परिवार के लिए सरकार से सहयोग की अपील की थी.

tehri-boy-kamlesh-bhatt
ऋषिकेश पहुंचा कमलेश का शव

पढ़ें- कहानी कमलेश की! अकाल मौत ने छीनी खुशियां, लंबी जद्दोजहद के बाद नसीब हुई वतन की 'मिट्टी'

त्रिवेंद्र सरकार ने परिवार की परेशानियों को समझते हुए कमलेश के शव को दिल्ली एयरपोर्ट से लाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की. सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर मदद का भरोसा दिया. जिसके बाद त्रिवेंद्र सरकार ने एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए अनुमति पत्र के साथ कमलेश के परिजनों को दिल्ली भेजा था.

tehri-boy-kamlesh-bhatt
दिल्ली पहुंचा कमलेश का शव

देहरादून: बीती रोज लंबी जद्दोजहद के बाद सेमवाल गांव के कमलेश भट्ट का अंतिम संस्कार ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर कर दिया गया. इस दौरान कमलेश के परिजनों ने नम आंखों से बेटे को विदाई देते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद किया. कमलेश के चचेरे भाई विमलेश भट्ट ने कमलेश के शव को दिल्ली से ऋषिकेश लाने की व्यवस्था करने और राज्य सरकार के मामले पर संज्ञान लेने के प्रयासों की सराहना की. कमलेश ने कहा राज्य सरकार ने कमलेश के परिवार की पीड़ा को समझा, जिसके कारण कमलेश की परिजन अपने बेटे के अंतिम दर्शन कर सकें.

कमलेश के परिजनों ने सीएम त्रिवेंद्र को कहा 'THANK YOU'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कमलेश के भाई ने कहा जब वे कमलेश के शव को लेने के लिए दिल्ली गये तो वहां पहले से प्रोटोकॉल और व्यवस्था अधिकारी मौजूद थे, जिसे देखकर उनके मन को बहुत सुकून मिला. उन्होंने कहा जैसा सहयोग त्रिवेंद्र सरकार ने कमलेश के परिवार के साथ किया है, वैसे ही हर किसी के साथ करना चाहिए. उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी थी, जिससे परिवार को राहत मिली.

tehri-boy-kamlesh-bhatt
ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर हुआ कमलेश का अंतिम संस्कार

पढ़ें- कमलेश भट्ट के परिवार को मिला उत्तराखंड सरकार का साथ, ऋषिकेश में हुआ अंतिम संस्कार

इससे पहले कमलेश भट्ट के परिवार ने माली हालत का हवाला देकर त्रिवेंद्र सरकार से मदद की अपील करते हुए भावुक संदेश दिया था. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड सरकार से कमलेश के पार्थिव शरीर को लाने की व्यवस्था करने की बात कही है. कमलेश के चचेरे भाई विमलेश भट्ट ने गरीबी रेखा से भी नीचे रह रहे इस परिवार के लिए सरकार से सहयोग की अपील की थी.

tehri-boy-kamlesh-bhatt
ऋषिकेश पहुंचा कमलेश का शव

पढ़ें- कहानी कमलेश की! अकाल मौत ने छीनी खुशियां, लंबी जद्दोजहद के बाद नसीब हुई वतन की 'मिट्टी'

त्रिवेंद्र सरकार ने परिवार की परेशानियों को समझते हुए कमलेश के शव को दिल्ली एयरपोर्ट से लाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की. सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर मदद का भरोसा दिया. जिसके बाद त्रिवेंद्र सरकार ने एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए अनुमति पत्र के साथ कमलेश के परिजनों को दिल्ली भेजा था.

tehri-boy-kamlesh-bhatt
दिल्ली पहुंचा कमलेश का शव
Last Updated : Apr 28, 2020, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.