ETV Bharat / state

बजट खर्चने में फिसड्डी साबित हो रहे प्रदेश के तकनीकी संस्थान, ये है हकीकत - उत्तराखंड तकनीकी विभाग न्यूज

हालांकि तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट (टेक्यूप) योजना का सहारा भी दिया है. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की स्थिति बद से बदतर हालत में है.

budget
budget
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 2:57 PM IST

देहरादून: पिछले कुछ सालों में प्रदेश के तकनीकी संस्थान बजट खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. स्थिति कुछ यह है कि प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में 80 फीसदी सीटें खाली चल रही हैं. आज स्थिति यह है कि प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्था इस बजट को खर्च नहीं कर सके हैं.

हालांकि तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट (टेक्यूप) योजना का सहारा भी दिया है. इसके बावजूद प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की स्थिति बद से बदतर हालत में है. देश के विभिन्न तकनीकी संस्थान टेक्यूप के तहत मिले बजट में से सवा 28 करोड़ रुपये अब तक खर्च ही नहीं कर सके हैं. वहीं इस स्थिति में अब यह पैसा सरेंडर होने की कगार पर है.

पढ़ें-अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में टेक्यूप की ओर से उत्तराखंड को कुल एक अरब 18 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट मिला था. यह बजट उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, तकनीकी विवि के संघटक सात तकनीकी संस्थानों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हिस्से आया था. वहीं इस बजट को सितंबर 2020 तक खर्च करने का लक्ष्य था. लेकिन कोरोना काल के चलते बजट खर्च करने की अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया. इसके बावजूद आज स्थिति यह है कि प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्था इस बजट को खर्च नहीं कर सके हैं.

ये तकनीकी संस्थान नहीं खर्च कर पाए हैं बजट

1-कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी ,पंतनगर
आवंटित बजट - 10,00,00,000
बजट खर्च - 8,12,35,701

2-गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी
आवंटित बजट - 18,15,00,000
बजट खर्च - 16,68,50,816

3-इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोपेश्वर
आवंटित बजट - 11,00,00,000
बजट खर्च - 9,03,49,779

4-द्वाराहाट आईटीआई
आवंटित बजट - 15,00,00,000
बजट खर्च - 10,20,76,581

5-सीमांत इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट पिथौरागढ़
आवंटित बजट - 10,00,00,000
बजट खर्च - 6,72,89,550

6-टीएचडीसी आइएचईटी, टिहरी
आवंटित बजट - 11,00,00,000
बजट खर्च - 9,14,76,521

7-महिला तकनीकी संस्थान, देहरादून
आवंटित बजट - 11,00,00,000
बजट खर्च - 9,97,88,900

8-उत्तराखंड तकनीकी संस्थान देहरादून
आवंटित बजट - 20,00,00,000
बजट खर्च - 13,56,71,888

9-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तराखंड
आवंटित बजट - 12,15,00,000
बजट खर्च - 6,67,32,326

देहरादून: पिछले कुछ सालों में प्रदेश के तकनीकी संस्थान बजट खर्च करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. स्थिति कुछ यह है कि प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में 80 फीसदी सीटें खाली चल रही हैं. आज स्थिति यह है कि प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्था इस बजट को खर्च नहीं कर सके हैं.

हालांकि तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इम्प्रूवमेंट (टेक्यूप) योजना का सहारा भी दिया है. इसके बावजूद प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की स्थिति बद से बदतर हालत में है. देश के विभिन्न तकनीकी संस्थान टेक्यूप के तहत मिले बजट में से सवा 28 करोड़ रुपये अब तक खर्च ही नहीं कर सके हैं. वहीं इस स्थिति में अब यह पैसा सरेंडर होने की कगार पर है.

पढ़ें-अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में टेक्यूप की ओर से उत्तराखंड को कुल एक अरब 18 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट मिला था. यह बजट उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, तकनीकी विवि के संघटक सात तकनीकी संस्थानों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हिस्से आया था. वहीं इस बजट को सितंबर 2020 तक खर्च करने का लक्ष्य था. लेकिन कोरोना काल के चलते बजट खर्च करने की अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया. इसके बावजूद आज स्थिति यह है कि प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्था इस बजट को खर्च नहीं कर सके हैं.

ये तकनीकी संस्थान नहीं खर्च कर पाए हैं बजट

1-कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी ,पंतनगर
आवंटित बजट - 10,00,00,000
बजट खर्च - 8,12,35,701

2-गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज, पौड़ी
आवंटित बजट - 18,15,00,000
बजट खर्च - 16,68,50,816

3-इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोपेश्वर
आवंटित बजट - 11,00,00,000
बजट खर्च - 9,03,49,779

4-द्वाराहाट आईटीआई
आवंटित बजट - 15,00,00,000
बजट खर्च - 10,20,76,581

5-सीमांत इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट पिथौरागढ़
आवंटित बजट - 10,00,00,000
बजट खर्च - 6,72,89,550

6-टीएचडीसी आइएचईटी, टिहरी
आवंटित बजट - 11,00,00,000
बजट खर्च - 9,14,76,521

7-महिला तकनीकी संस्थान, देहरादून
आवंटित बजट - 11,00,00,000
बजट खर्च - 9,97,88,900

8-उत्तराखंड तकनीकी संस्थान देहरादून
आवंटित बजट - 20,00,00,000
बजट खर्च - 13,56,71,888

9-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तराखंड
आवंटित बजट - 12,15,00,000
बजट खर्च - 6,67,32,326

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.