ETV Bharat / state

कार में मिली टैक्सी ड्राइवर की लाश, पास में पड़ी थी शराब की बोतल और दो नाली बंदूक - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

देहारदून में घर से दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर निकले टैक्सी ड्राइवर की लाश कार में मिलने का मामला सामने आया है. वहीं लाश के पास से शराब की बोतल और दो नाली बंदूक भी मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, ताकी मौत के कारणों का पता लग सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:42 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में बुधवार 7 जून को कार में लाश मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर शराब की बोतल और दो नली बंदूक बरामद हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का शिनाख्त संजीत के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पिथुवाला गांव में खड़ी कार के अंदर कोई व्यक्ति सीट पर गिरा हुआ पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को खुलवाया तो उसमें संजीत की लाश पड़ी हुई थी. संजीत टैक्सी ड्राइवर है, वो मंगलवार 6 जून सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. वहीं, सुबह कुछ लोगों ने उसे कार में पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी. पढ़ें- धर्मनगरी में अधर्म: आरोपी ने धर्म छिपाकर युवती को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर खुली पोल

थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण ने बताया कि प्रथम दृष्यता मौत का कारण ज्यादा शराब पीना लगा रहा है. संजीत का शव कार की सीट पर पड़ा हुआ था. साथ ही पिछली सीट पर जो दो नाली बंदूक मिली है, वो काफी पुरानी होने के कारण संजीव को वापस करनी थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में बुधवार 7 जून को कार में लाश मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर शराब की बोतल और दो नली बंदूक बरामद हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का शिनाख्त संजीत के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पिथुवाला गांव में खड़ी कार के अंदर कोई व्यक्ति सीट पर गिरा हुआ पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को खुलवाया तो उसमें संजीत की लाश पड़ी हुई थी. संजीत टैक्सी ड्राइवर है, वो मंगलवार 6 जून सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था. वहीं, सुबह कुछ लोगों ने उसे कार में पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी. पढ़ें- धर्मनगरी में अधर्म: आरोपी ने धर्म छिपाकर युवती को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर खुली पोल

थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण ने बताया कि प्रथम दृष्यता मौत का कारण ज्यादा शराब पीना लगा रहा है. संजीत का शव कार की सीट पर पड़ा हुआ था. साथ ही पिछली सीट पर जो दो नाली बंदूक मिली है, वो काफी पुरानी होने के कारण संजीव को वापस करनी थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.