ETV Bharat / state

मेरठ के तलवार दंपत्ति ने मसूरी से शुरू किया जनसंख्या नियंत्रण अभियान, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:40 AM IST

देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर मेरठ के एक दंपति ने मसूरी से जनसंख्या नियंत्रण अभियान शुरू किया है. इस दौरान दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार लोगों को जनसंख्या वृद्धि की परेशानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं. उनके साथ उनका बेटा भी शामिल है. तलवार दंपति को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

Mussoorie
मसूरी

मसूरी: मेरठ के तलवार दंपति ने जनसंख्या नियंत्रण का अभियान मसूरी से दिल्ली जंतर मंतर तक शुरू कर दिया है. तलवार दंपति के इस अभियान का शुभारंभ मसूरी में लाइब्रेरी चौक से हुआ है. तलवार दंपति के इस अभियान को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर काम कर रही है और मेरठ के तलवार दंपति जनसंख्या नियंत्रण की अलख पूरे देश में जगा रहे हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि इसके लिए तलवार दंपति लगातार देश के राजनीतिक दलों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं और अपने इस अभियान के बारे में उनको जानकारी दे रहे हैं. राजनीतिक दलों से उनके इस अभियान को समर्थन भी मिल रहा है. तलवार दंपति ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद जन जागरण अभियान की शुरूआत की है.

मेरठ के तलवार दंपत्ति ने शुरू किया जनसंख्या नियंत्रण अभियान.

उल्टा चलते हैं तलवार दंपति: कभी पति (दिनेश) उल्टा चलते हैं, तो पत्नी (दिशा) रास्ता दिखाती हैं. जब पत्नी उल्टा चलतीं हैं, तो पति रास्ता दिखाते हैं. पिछले 28 वर्षों से निरंतर तलवार दंपत्ति लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ आवाज बुलंद करें.
पढ़ें- देहरादून में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर FDA की छापेमारी, पांच सैंपल जांच को भेजे

दिनेश और दिशा तलवार का कहना है कि जनसंख्या की समस्या को हमेशा धर्म के चश्मे से देखा गया, जबकि यह देश की प्रमुख बड़ी समस्या है. अगर इसके समाधान के लिए सरकारी आगे नहीं आई, तो आने वाले समय में बहुत गंभीर संकट का सामना देशवासियों को करना पड़ेगा. बता दें, तलवार दंपति प्रधानमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर अनेक पत्र लिख चुके हैं. 300 से अधिक शहरों में तलवार दंपति पदयात्रा कर चुके हैं.

मसूरी: मेरठ के तलवार दंपति ने जनसंख्या नियंत्रण का अभियान मसूरी से दिल्ली जंतर मंतर तक शुरू कर दिया है. तलवार दंपति के इस अभियान का शुभारंभ मसूरी में लाइब्रेरी चौक से हुआ है. तलवार दंपति के इस अभियान को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर काम कर रही है और मेरठ के तलवार दंपति जनसंख्या नियंत्रण की अलख पूरे देश में जगा रहे हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि इसके लिए तलवार दंपति लगातार देश के राजनीतिक दलों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं और अपने इस अभियान के बारे में उनको जानकारी दे रहे हैं. राजनीतिक दलों से उनके इस अभियान को समर्थन भी मिल रहा है. तलवार दंपति ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद जन जागरण अभियान की शुरूआत की है.

मेरठ के तलवार दंपत्ति ने शुरू किया जनसंख्या नियंत्रण अभियान.

उल्टा चलते हैं तलवार दंपति: कभी पति (दिनेश) उल्टा चलते हैं, तो पत्नी (दिशा) रास्ता दिखाती हैं. जब पत्नी उल्टा चलतीं हैं, तो पति रास्ता दिखाते हैं. पिछले 28 वर्षों से निरंतर तलवार दंपत्ति लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ आवाज बुलंद करें.
पढ़ें- देहरादून में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर FDA की छापेमारी, पांच सैंपल जांच को भेजे

दिनेश और दिशा तलवार का कहना है कि जनसंख्या की समस्या को हमेशा धर्म के चश्मे से देखा गया, जबकि यह देश की प्रमुख बड़ी समस्या है. अगर इसके समाधान के लिए सरकारी आगे नहीं आई, तो आने वाले समय में बहुत गंभीर संकट का सामना देशवासियों को करना पड़ेगा. बता दें, तलवार दंपति प्रधानमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर अनेक पत्र लिख चुके हैं. 300 से अधिक शहरों में तलवार दंपति पदयात्रा कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.