ETV Bharat / state

देहरादून: रासायनिक आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन - आपदा सचिव अमित नेगी

राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में आज राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से उद्योगों में जहरीली गैस रिसाव की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल की जाएगी. इसके लिए बीते रोज देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था.

Dehradun Hindi News
Dehradun Hindi News
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:02 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, भूस्खलन, जहरीली गैस का रिसाव व आग लगने की स्थिति में उससे निपटने के लिए विशेष जानकारी दी गई. इस कार्यशाला का आयोजन मुख्य गृह मंत्रालय और भारत सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है. वहीं, आज हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में यह मॉक एक्सरसाइज की जाएगी.

माॅक अभ्यास से पहले टेबल टाॅप एक्सरसाइज का आयोजन.

वहीं, इस बारे में आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि इस मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य मैदानी जनपदों में भूकम्प के साथ-साथ उद्योगों में प्रयोग होने वाली गैस जहरीली गैस का रिसाव व आग प्रमुख है. सभी जनपदों को रासायनिक आपदा के पृथक-पृथक परिदृश्यों से अवगत कराया गया. इस टेबल टाॅप अभ्यास के दौरान जिलों में स्थापित उद्योगों के ऑन साइट प्लाॅन व रिस्पाॅन्स के बारे में चर्चा-परिचर्चा की गयी.

पढ़ें- विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्री में बिजली देने पर हाईकोर्ट सख्त, UPCL और UJVNL से मांगा जवाब

इस टेबल टाॅप अभ्यास के दौरान एनडीएमए के मेजर जनरल वीके दत्ता, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव (प्रभारी) एसए मुरूगेशन, यूएसडीएमए की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल के साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस, आर्मी, पैरामिलिट्री और एनडीआरएफ के साथ-साथ अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे.

देहरादून: राजधानी देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, भूस्खलन, जहरीली गैस का रिसाव व आग लगने की स्थिति में उससे निपटने के लिए विशेष जानकारी दी गई. इस कार्यशाला का आयोजन मुख्य गृह मंत्रालय और भारत सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है. वहीं, आज हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में यह मॉक एक्सरसाइज की जाएगी.

माॅक अभ्यास से पहले टेबल टाॅप एक्सरसाइज का आयोजन.

वहीं, इस बारे में आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि इस मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य मैदानी जनपदों में भूकम्प के साथ-साथ उद्योगों में प्रयोग होने वाली गैस जहरीली गैस का रिसाव व आग प्रमुख है. सभी जनपदों को रासायनिक आपदा के पृथक-पृथक परिदृश्यों से अवगत कराया गया. इस टेबल टाॅप अभ्यास के दौरान जिलों में स्थापित उद्योगों के ऑन साइट प्लाॅन व रिस्पाॅन्स के बारे में चर्चा-परिचर्चा की गयी.

पढ़ें- विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्री में बिजली देने पर हाईकोर्ट सख्त, UPCL और UJVNL से मांगा जवाब

इस टेबल टाॅप अभ्यास के दौरान एनडीएमए के मेजर जनरल वीके दत्ता, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव (प्रभारी) एसए मुरूगेशन, यूएसडीएमए की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल के साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस, आर्मी, पैरामिलिट्री और एनडीआरएफ के साथ-साथ अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.