ETV Bharat / state

सैय्यद सादिक मूसा निकला UKSSSC पेपर लीक गिरोह का सरगना, 25 हजार का इनाम घोषित - UKSSSC पेपर लीक गिरोह का सरगना

UKSSSC पेपर लीक मामले में गिरोह के सरगना की पहचान हो गई है. गिरोह का सरगना सैय्यद सादिक मूसा और उसका फरार साथी योगेश्वर राव है. सरगना सैय्यद सादिक मूसा और योगेश्वर दोनों ही यूपी के रहने वाले हैं. इसके साथ ही मामले में 21 मुख्य अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Gang leader identified in Uksssc paper leak case
UKSSSC पेपर लीक मामला में बड़ी कामयाबी
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 6:21 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (Uksssc paper leak case) में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी के तहत 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत देहरादून के रायपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति (धन) को गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्रवाई विधिवत रूप से शीघ्र शुरू की जा सके. एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सैय्यद सादिक मूसा का मुख्य आरोपी बनाया है. वहीं एसटीएफ को उसके एक साथी योगेश्वर राव की भी तलाश है.

एसटीएफ ने सैय्यद सादिक मूसा और योगेश्वर राव पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. गैंग का सरगना सैय्यद सादिक मूसा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है, जबकि उसका साथी योगेश्वर लखनऊ का रहने वाला है. एसटीएफ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और UKSSSC पेपर लीक गैंग के सरगना के रूप में फरार अभियुक्त सैय्यद सादिक मूसा की पहचान हुई है. STF की अलग-अलग टीमें मूसा और योगेश्वर की तलाश में यूपी के अलग-अलग ठिकानों में धरपकड़ में जुटी है.

पढे़ं-DGP अशोक कुमार बोले- UKSSSC पेपर लीक समेत हर जांच अंजाम तक पहुंचेगी, CBI इन्वेस्टिगेशन से दिक्कत नहीं

बता दें UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत माफियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसी क्रम में DGP अशोक कुमार ने एसटीएफ को नकल माफियों और संगठित अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत ज़ब्त करने के आदेश दिए थे. इस मामले में अभीतक 32 लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है. अभीतक इस पूरे खेल का सरगाना उत्तरकाशी की हॉकम सिंह बताया जा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे परते खुल रहे है.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (Uksssc paper leak case) में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी के तहत 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत देहरादून के रायपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुख्य अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति (धन) को गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्रवाई विधिवत रूप से शीघ्र शुरू की जा सके. एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सैय्यद सादिक मूसा का मुख्य आरोपी बनाया है. वहीं एसटीएफ को उसके एक साथी योगेश्वर राव की भी तलाश है.

एसटीएफ ने सैय्यद सादिक मूसा और योगेश्वर राव पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. गैंग का सरगना सैय्यद सादिक मूसा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है, जबकि उसका साथी योगेश्वर लखनऊ का रहने वाला है. एसटीएफ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और UKSSSC पेपर लीक गैंग के सरगना के रूप में फरार अभियुक्त सैय्यद सादिक मूसा की पहचान हुई है. STF की अलग-अलग टीमें मूसा और योगेश्वर की तलाश में यूपी के अलग-अलग ठिकानों में धरपकड़ में जुटी है.

पढे़ं-DGP अशोक कुमार बोले- UKSSSC पेपर लीक समेत हर जांच अंजाम तक पहुंचेगी, CBI इन्वेस्टिगेशन से दिक्कत नहीं

बता दें UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत माफियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसी क्रम में DGP अशोक कुमार ने एसटीएफ को नकल माफियों और संगठित अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत ज़ब्त करने के आदेश दिए थे. इस मामले में अभीतक 32 लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है. अभीतक इस पूरे खेल का सरगाना उत्तरकाशी की हॉकम सिंह बताया जा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे परते खुल रहे है.

Last Updated : Sep 4, 2022, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.