देहरादून: राजधानी के स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों बड़ी मुसीबत से झूझ रहे हैं. एक तरफ डेंगू तो दूसरी ओर स्वाइन फ्लू फैलने से लोगों की चिंता बढ़ रही है. पहले ही डेंगू की वजह से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, वहीं अब राज्य में स्वाइन फ्लू ने मुसीबत और बढ़ा दी है.
राज्य में बढ़ती स्वाइन फ्लू की शिकायत पर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सचेत हो गया है. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं. जिससे स्वाइन फ्लू को वक्त रहते रोका जा सके. इस दौरान डेंगू को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सामने एक चुनौती सामने खड़ी हो गई है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के हर ब्लॉक में जल्द खुलेंगे पांच मॉडल स्कूल
वहीं देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. गुप्ता के मुताबित स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है. राज्य में पिछले कई दिनों से डेंगू का प्रकोप छापा हुआ है. डेंगू से पीड़ित मरीजों का अस्पताल की ओर आना बदस्तूर जारी है. निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह-जगह जन जागरुकता अभियान और फॉगिंग सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है.