ETV Bharat / state

स्वीडन के राजा ने की मां गंगा की विशेष पूजा, खूबसूरत वादियों के हुए मुरीद - शाही परिवार न्यूज

स्वीडन के राजा आज उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश में मां गंगा की विशेष पूजा की.

sweden royal family
स्वीडन के राजा-रानी ने की गंगा पूजा
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 2:43 PM IST

ऋषिकेश: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया गुरुवार सुबह तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान शाही जोड़े ने रामझूला पुल का दीदार किया और उस पर पैदल भी चले. इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. राज परिवार को पूजा करवाने के लिए नागपुर से दो महिलाओं को विशेष रूप से बुलाया गया था. जिन्होंने राजा और रानी को पूजा अर्चना करवाई. राज परिवार ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों के मुरीद हो गए हैं.

बता दें, नागपुर से पहुंची महिलाओं में एक ने संस्कृत में पूजा की और दूसरे ने इंग्लिश में ट्रांसलेट कर उसे राजा और रानी को बताया. पूजा करवाने पहुंची दया व्याघ्र ने बताया कि गंगा पूजन करवाने से पहले दोनों लोगों को तिलक लगाया गया. जिसे उन्होंने बड़ी सादगी से लगवाया और फिर उनको गणेश पूजा करवाई गई. स्वीडन के राजा और रानी के इस सादगी को देखने के लिए लोग बड़े उत्सुक भी दिखाई दिए.

स्वीडन के राजा ने की मां गंगा की विशेष पूजा.

पढ़ें- देहरादून: 11 साल के छात्र का कमाल, बना डाली हवा से चलने वाली बाइक

नाव घाट पर पहुंचने से पहले स्वीडन के राजा और रानी ने विश्वप्रसिद्ध रामझूला का दीदार किया. दोनों ने काफी देर तक रामझूला पुल पर रुककर फोटो भी खिंचवाई. स्वीडन के राज परिवार की यात्रा के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी.

ऋषिकेश: स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया गुरुवार सुबह तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान शाही जोड़े ने रामझूला पुल का दीदार किया और उस पर पैदल भी चले. इसके बाद उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. राज परिवार को पूजा करवाने के लिए नागपुर से दो महिलाओं को विशेष रूप से बुलाया गया था. जिन्होंने राजा और रानी को पूजा अर्चना करवाई. राज परिवार ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों के मुरीद हो गए हैं.

बता दें, नागपुर से पहुंची महिलाओं में एक ने संस्कृत में पूजा की और दूसरे ने इंग्लिश में ट्रांसलेट कर उसे राजा और रानी को बताया. पूजा करवाने पहुंची दया व्याघ्र ने बताया कि गंगा पूजन करवाने से पहले दोनों लोगों को तिलक लगाया गया. जिसे उन्होंने बड़ी सादगी से लगवाया और फिर उनको गणेश पूजा करवाई गई. स्वीडन के राजा और रानी के इस सादगी को देखने के लिए लोग बड़े उत्सुक भी दिखाई दिए.

स्वीडन के राजा ने की मां गंगा की विशेष पूजा.

पढ़ें- देहरादून: 11 साल के छात्र का कमाल, बना डाली हवा से चलने वाली बाइक

नाव घाट पर पहुंचने से पहले स्वीडन के राजा और रानी ने विश्वप्रसिद्ध रामझूला का दीदार किया. दोनों ने काफी देर तक रामझूला पुल पर रुककर फोटो भी खिंचवाई. स्वीडन के राज परिवार की यात्रा के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी.

Intro:ऋषिकेश--स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया ऋषिकेश के रामझूला पंहुची जहां रामझूला के दीदार के साथ साथ गंगा की पूजा अर्चना की,राज परिवार को पूजा करवाने के लिए नागपुर से दो महिलाओं को विशेष रूप से बुलाया गया था जिन्होंने राजा और रानी को पूजा अर्चना करवाया,राज परिवार ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों के मुरीद हो गए।


Body:वी/ओ--स्वीडन का राज परिवार आज ऋषिकेश भृमण पर पंहुचा जहां पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की राजा कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने करीब आधे घंटे तक गंगा किनारे पर ही रुककर गंगा की पूजा पूरे विधि विधान से की,स्वीडन राज परिवार को गंगा पूजन कैरवाने के लिए विशेष तौर पर पूजा करने वाली दो महिलाएं नागपुर से बुलाई गई थी,नागपुर से पंहुची महिलाओं में एक नए संस्कृत में पूजा की और दूसरे ने इंग्लिश ने ट्रांसलेट कर राजा और रानी को बताया,पूजा करवाने पंहुची दया व्याघ्र ने बताया कि गंगा पूजन करवाने से पहले दोनों लोगों को तिलक लगाया गया जिसे उन्होंने बड़ी सादगी से लगवाया और फिर उनको गणेश पूजा करवाई गई जिसके बाद गंगा की पूजा करवाया,रामझूला के नाव घाट पर दोनों ने बड़ी सादगी से पूजा अर्चना की,स्वीडन के राजा और रानी के इस सादगी को देखने के लिए लोग बड़े उत्सुक भी दिखाई दिए।





Conclusion:वी/ओ--नाव घाट पंहुचने से पहले स्वीडन के राजा और रानी ने विश्वप्रसिद्ध रामझूला का दीदार किया दोनों ने काफी देर तक रामझूला पुल पर रुककर फोटो भी खिंचवाई,स्वीडन के राजपरिवार की यात्रा के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यस्था की हुई थी साथ ही जिस घाट पर राज परिवार ने पूजा किया जाना था उसको भी पूरी तरह से सजाया गया था।

बाईट--दया व्याघ्र( महिला पुजारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.