डोईवाला: विकासखंड की माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वामित्व योजना के तहत सर्वे का कार्य शुरू हो गया है. ग्रामीणों को उनके आवासीय भूखंड के सरकारी दस्तावेजों में नाम दर्ज कराने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है. सर्वे के बाद सरकारी दस्तावेजों में नाम दर्ज होने पर ग्रामीणों को उस जगह का अधिकार मिल जाएगा. अधिकार मिलने के बाद भूखंड का मालिक उस जमीन पर लोन और अन्य सुविधाएं लेने का पात्र हो जाएगा.
माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना से उनकी ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. क्योंकि अभी तक ग्रामीण आवासीय भूखंड पर ही रह रहे हैं, लेकिन उन्हें उस जगह का ना तो अधिकार मिल पाया है और ना ही सरकारी दस्तावेजों में उनके नाम ही दर्ज है. इस वजह से ग्रामीण जमीन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और सरकारी योजनाओं का भी उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, सर्वे के बाद सरकारी दस्तावेजों में स्वामित्व योजना के तहत उनका नाम दर्ज हो जाएगा और भूखंड मालिक उस जमीन के एवज में बैंक ऋण सहित अन्य कई सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: गुलदार के पंजों के निशान मिलने से लोग खौफजदा, वन महकमे से लगाई गुहार
दरअसल, बीते महीने भारत सरकार के पंचायत राज के संयुक्त सचिव आलोक प्रेम नगर की ओर से डोईवाला विकासखंड के माजरी ग्रांट में इस योजना का शुभारंभ किया गया था. योजना के उद्घाटन के बाद अब जमीन की पैमाइश के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो गया है. सर्वे कार्य के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को उनके आवासीय जगह का मालिकाना हक दे दिया जाएगा, जिसके बाद जमीन का मालिक योजना के तहत स्वामित्व कार्ड भी प्राप्त कर सकेंगा, जिससे जमीन का मालिक सरकार की सभी योजनाओं के लाभ उठा सकेगा.