देहरादून: राजधानी देहरादून में सहारनपुर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन और प्रिंस चौक तक जल्द ही जाम की समस्या खत्म होने वाली है. क्योंकि जिला प्रशासन में सबसे भीड़-भाड़ वाले आढ़त बाजार को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है. सोमवार 13 मार्च को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने सर्वे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.
दरसअस, देहरादून के प्रमुख आढ़त बाजार को एमडीडीए पटेल नगर में करीब 100 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा. इस पर सभी आढ़तियों ने अपनी सहमति भी जता दी है, जिसके बाद ही प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू किया. यदि सब कुछ सही रहा तो जल्द ही आढ़त बाजार को शिफ्ट कर लोगों को जाम के झाम से राहत दी जाएगी.
पढ़ें- Big Hospitals to open Medical College : अब बड़े अस्पताल भी खोल सकेंगे मेडिकल कॉलेज, सरकार देगी छूट
बता दें कि सहारनपुर चौक से रेलवे स्टेशन तक और राम लीला बाजार से हनुमान चौक तक आढ़त बाजार में जाम लगा रहता है. दुकानों के होने के कारण दिन भर जाम की स्थिति देखने को मिलती है और दुकानों में सामान की गाड़ियों से लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर भी अक्सर जाम लगता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
20 सालों से परेशान लोग: देहरादून के ट्रैफिक के लिए नासूर बन चुके आढ़त बाजार के मर्ज का इलाज पिछले 20 साल से तलाशा जा रहा है. सरकार, जिला प्रशासन और एमडीडीए की ओर से आढ़त बाजार शिफ्ट कराने की कई कोशिश हो चुकी हैं और चार जगह भी चिन्हित की गई, लेकिन शिफ्टिंग नहीं हो पाई. लेकिन अब आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की कवायद में तेजी आ गई है और आढ़त बाजार को पटेल नगर स्थित बाजार पुलिस चौकी के पीछे शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया गया है.
पूरा बाजार शिफ्ट करने के लिए करीब 200 दुकानों की जरूरत पड़ेगी. यह दुकानें 100 से 400 वर्ग मीटर तक की होगी. इसमें दुकानों के साथ गोदाम भी होंगे. वहीं जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि आढ़त बाजार के सभी व्यापारी बाजार को शिफ्ट करने के लिए सहमति जता रहे हैं.
पढ़ें- Uttarakhand Cabinet Meeting में विधायकों की निधि बढ़ाकर की पांच करोड़, महिला मंगल दल के लिए भी खुशखबरी
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि आढ़त बाजार के प्रतिनिधिमंडल से जिला प्रशासन की वार्ता हुई थी और प्रतिनिधिमंडल ने बाजार को शिफ्ट करने के लिए सहमति जताई थी. उसी के क्रम में आज सहारनपुर चौक के आसपास का क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है. जिसमें एमडीडीए, नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा सर्वे शुरू हो चुका है. अगले दो-तीन दिन में सर्वे पूरा हो जाएगा और सर्वे पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.