देहरादून: कोविड-19 की दूसरे लहर को मद्देनजर रखते हुए मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में घोषित ग्रीष्मावकाश को बढ़ा दिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश को 19 जून तक विस्तारित कर दिया है.
इससे पहले मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्र के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की गई थी.
-
ग्रीष्मावकाश 19 जून तक विस्तारित
— Higher Education Uttarakhand (@HigherE07868099) June 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा पूर्व में निर्गत दिनांक 07 मई 2021 के शासनादेश के क्रम में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में दिनांक 07 मई, 2021 से 12 जून 2021 तक घोषित ग्रीष्मावकाश को 19 जून तक विस्तारित किया गया है। pic.twitter.com/pM4KOFZlYr
">ग्रीष्मावकाश 19 जून तक विस्तारित
— Higher Education Uttarakhand (@HigherE07868099) June 9, 2021
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा पूर्व में निर्गत दिनांक 07 मई 2021 के शासनादेश के क्रम में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में दिनांक 07 मई, 2021 से 12 जून 2021 तक घोषित ग्रीष्मावकाश को 19 जून तक विस्तारित किया गया है। pic.twitter.com/pM4KOFZlYrग्रीष्मावकाश 19 जून तक विस्तारित
— Higher Education Uttarakhand (@HigherE07868099) June 9, 2021
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा पूर्व में निर्गत दिनांक 07 मई 2021 के शासनादेश के क्रम में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में दिनांक 07 मई, 2021 से 12 जून 2021 तक घोषित ग्रीष्मावकाश को 19 जून तक विस्तारित किया गया है। pic.twitter.com/pM4KOFZlYr
उच्च शिक्षा विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह आदेश राजकीय महाविद्यालयों के साथ ही समस्त अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा विभागान्तर्गत राज्य के समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों एवं सम्बद्ध निजी उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी पूर्णतया लागू होगा'.