ETV Bharat / state

गन्ना मंत्री यतिश्वरानंद की समीक्षा बैठक, मृतक आश्रितों को शुगर मिल में नौकरी देने के निर्देश

राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा में चीनी मिलों के मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने को लेकर समीक्षा बैठक की.

स्वामी यतिश्वरानंद ने की समीक्षा बैठक
स्वामी यतिश्वरानंद ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:09 PM IST

देहरादून: बुधवार को गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक (review meeting of sugarcane department) हुई, जिसमें गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Sugarcane Minister Swami Yatiswarananda) ने सरकारी और प्राइवेट चीनी मिलों (Government and private Sugar mills) में मृतक के आश्रितों को नौकरी (jobs to dependents of deceased) देने को लेकर चर्चा की. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को हर मौजूद विकल्प से नौकरी देने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो नियमों में भी बदलाव करके भी आश्रितों को नौकरी दी जाएगी.

राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा में चीनी मिलों के मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने को लेकर समीक्षा बैठक की. राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने को लेकर गंभीर है. बैठक में मंत्री ने सरकारी और सहकारी चीनी मिलों में मृतकों के आश्रितों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं, आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: रैणी हादसे के पीड़ितों को मुआवजा न देने पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सरकारी और सहकारी चीनी मिलों में आश्रितों को स्थायी, संविदा, आउटसोर्सिंग और सीजनल कर्मिकों की तरह लाभ मिल सकेगा. मंत्री ने कहा इसके लिए आवश्यकता पड़ेगी तो नियमों में भी बदलाव किया जाएगा और नियमों का शिथिलीकरण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि चीनी मिल में कार्य करने वाले श्रमिकों की आर्थिक स्थिति अच्छी (economic condition of workers) नहीं होती है, इसलिए मानवीय आधार पर भी इस प्रकरण में विलंब स्वीकार्य नहीं होगा.

देहरादून: बुधवार को गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक (review meeting of sugarcane department) हुई, जिसमें गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (Sugarcane Minister Swami Yatiswarananda) ने सरकारी और प्राइवेट चीनी मिलों (Government and private Sugar mills) में मृतक के आश्रितों को नौकरी (jobs to dependents of deceased) देने को लेकर चर्चा की. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को हर मौजूद विकल्प से नौकरी देने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो नियमों में भी बदलाव करके भी आश्रितों को नौकरी दी जाएगी.

राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा में चीनी मिलों के मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने को लेकर समीक्षा बैठक की. राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने को लेकर गंभीर है. बैठक में मंत्री ने सरकारी और सहकारी चीनी मिलों में मृतकों के आश्रितों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं, आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: रैणी हादसे के पीड़ितों को मुआवजा न देने पर हाईकोर्ट सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सरकारी और सहकारी चीनी मिलों में आश्रितों को स्थायी, संविदा, आउटसोर्सिंग और सीजनल कर्मिकों की तरह लाभ मिल सकेगा. मंत्री ने कहा इसके लिए आवश्यकता पड़ेगी तो नियमों में भी बदलाव किया जाएगा और नियमों का शिथिलीकरण किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि चीनी मिल में कार्य करने वाले श्रमिकों की आर्थिक स्थिति अच्छी (economic condition of workers) नहीं होती है, इसलिए मानवीय आधार पर भी इस प्रकरण में विलंब स्वीकार्य नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.