डोईवालाः लंबे इंतजार के बाद गन्ना किसानों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. डोईवाला शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र इस महीने के अंत में शुरू हो जाएगा. जिससे हजारों किसानों को राहत मिलेगी.
वहीं,अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही हैं और मशीनों की मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस माह के अंत में शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र की शुरुआत हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंःREALITY CHECK: सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान से कितनी जागरुक है राजधानी की जनता
वहीं, किसान रणजोध सिंह ने कहा कि किसान शुगर मिल के चलने का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. वहीं, अब किसानों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जिससे किसान अपने खेतों को खाली कर गेंहू की बुवाई कर सकेंगे.