देहरादून: उत्तराखंड में साढ़े चार साल के अंदर बीजेपी तीन मुख्यमंत्री (uttarakhand CM) बना चुकी है. रविवार शाम को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) ने राजभवन में शपथ ली. उत्तराखंड में पांच साल के कार्यकाल में बीजेपी में जो तीन मुख्यमंत्री बनाए हैं, उस पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि भाजपा की राजनीति की बेहतरी और दोनों राज्यों में स्थिरता की बहाली के लिए यूपी के मुख्यमंत्री को उत्तराखंड स्थानांतरित कर दिया जाए. अखिलेश यादव के इस कटाक्ष का उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (subodh uniyal) ने जवाब दिया है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने इस बयान से इस बात को बयां कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है. अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के बेहतर कामों पर मुहर लगा दी है. इससे साफ जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में बेहतर शासन चला रहे हैं. इसी वजह से अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड भेजने की बात कही है ताकि उत्तराखंड में भी सीएम योगी आदित्यनाथ बेहतर शासन चला सकें.
पढ़ें- CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
बता दें कि अखिलेश ने रविवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों के यार्ड में खड़ा डबल इंजन जंक खा रहा है. यूपी में मुख्यमंत्री जी के कारण लोकतंत्र चोटिल हुआ है. उत्तराखंड में लोकतंत्र अस्थिरता का शिकार हो गया है. ऐसे में बीजेपी की राजनीति को बेहतरी और दोनों राज्यों की स्थिरता की बहाली के लिए यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उत्तराखंड स्थानांतरित कर दिया जाए. ताकि, वहां रोज-रोज नेतृत्व परिवर्तन के झंझट से मुक्ति मिल सके.