देहरादूनः डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया है. जिसे लेकर विभिन्न छात्र संगठन के प्रत्याशी छात्रों को रिझाने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, लेकिन कुछ प्रत्याशी चुनाव की आड़ में जमकर हुड़दंग भी मचा रहे हैं. इसी कड़ी में एक गुट के छात्रों ने कॉलेज परिसर में चुनाव अधिकारी के साथ अभद्रता कर दी. जिसे लेकर हंगामा हो गया. वहीं, पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठी फटकारी. मामले पर चुनाव अधिकारी ने एक छात्र के खिलाफ तहरीर भी दी है.
दरअसल, मंगलवार को डीएवी कॉलेज में चुनाव अधिकारी गोपाल क्षेत्री से छात्र संगठनों ने प्रचार के लिए कॉलेज परिसर में चक्कर लगाने की अनुमति ली थी, लेकिन सत्यम ग्रुप के छात्रों ने नियम का उल्लंघन करते हुए कई चक्कर लगा दिए. ऐसे में बाकी छात्र सगठनों को भी अपने प्रत्यशी के प्रचार के लिए कॉलेज परिसर में चक्कर लगाने थे. जिसपर चुनाव अधिकारी ने आपत्ति जताई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: संरक्षित खेती से बदल रही गांवों की तस्वीर, किसानों के खिले चेहरे
बताया जा रहा है कि सत्यम ग्रुप के एक छात्र कपिल ने मामले को लेकर चुनाव अधिकारी के साथ गाली-गलौच कर दी. मामला इतना बढ़ गया ही कॉलेज में परिसर में जमकर हंगामा शुरू हो गया. हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पीएससी को छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी.
वहीं, सीओ डालनवाला जया बलूनी ने बताया कि सत्यम ग्रुप के कपिल नाम के एक छात्र ने चुनाव अधिकारी के साथ गाली-गलौच की थी. जिसके बाद मामला बढ़ने के कारण पीएससी को लाठी चलानी पड़ी. उन्होंने बताया कि चुनाव अधिकारी गोपाल क्षेत्री ने छात्र के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.