ETV Bharat / state

मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्राचार्य का घेराव कर एडमिशन वापस लेने की दी चेतावनी, जानिए वजह - प्राचार्य अनिल चौहान का घेराव

Students Create Ruckus in MPG College Mussoorie एमपीजी कॉलेज मसूरी में उस वक्त गहमागमी देखने को मिली, जब छात्रों ने एकाएक हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं छात्रों ने प्राचार्य का घेराव कर एडमिशन वापस लेने की चेतावनी भी दे डाली. पूरा मामला अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की ओर से कॉलेज परिसर में कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ा है.

Students Create Ruckus in MPG College Mussoorie
मसूरी में छात्रों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 12:44 PM IST

मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा

मसूरीः म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की ओर से नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका कॉलेज के विभिन्न छात्र संघ से जुड़े छात्रों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया. साथ ही प्राचार्य अनिल चौहान का घेराव कर उन पर कॉलेज में राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया.

छात्र नेताओं का कहना था कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए एमपीजी कॉलेज मसूरी को राजनीति का अखाड़ा बना रहे हैं, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल में कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिनका काम छात्रों को पढ़ाना है. ऐसे में कुछ राजनीति से प्रेरित लोग इसका फायदा उठाने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान कॉलेज परिसर में करने की कोशिश कर रहे थे. जिसका वो पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस तरीके के कार्यक्रम भविष्य में कॉलेज परिसर में आयोजित होंगे तो सभी छात्र इसका विरोध कर अपना एडमिशन वापस लेंगे.

MPG College Mussoorie
मसूरी में छात्रों का हंगामा

दरअसल, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज स्थापना दिवस के अवसर पर एमपीजी कॉलेज के सभागार में नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही थी. जिसको लेकर कॉलेज परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए थे. जिसका छात्र नेताओं और संगठनों ने पुरजोर तरीके से विरोध कर दिया. साथ ही जमकर बवाल किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, यहां पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः MPG College Mussoorie में शिक्षकों की कमी मामले पर HC मेंं सुनवाई, आरक्षण रोस्टर जारी करने को कहा

मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष मोहन शाही, महासचिव अनिल खन्ना, छात्र नेता रितेश कैंतुरा ने कहा कि कुछ राजनीति से प्रेरित लोग कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान करने जा रहे थे, इसकी न तो सूचना किसी छात्र संघ के पदाधिकारी को दी गई न ही किसी छात्र संगठन को. वहीं, छात्रों ने प्राचार्य अनिल चौहान से भी वार्ता की. इस दौरान उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम होने पर एडमिशन वापस लेकर कॉलेज में तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी.

MPG College Mussoorie
प्राचार्य का घेराव करने पहुंचे छात्र

वहीं, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान का कहना था कि संगठन ने मसूरी एमपीजी कॉलेज में नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन कॉलेज के छात्र संघ और छात्र संगठनों के विरोध के बाद कार्यक्रम को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने एबीवीपी और कुछ छात्र नेताओं पर जाति विरोधी भी बताया.

मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा

मसूरीः म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज की ओर से नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका कॉलेज के विभिन्न छात्र संघ से जुड़े छात्रों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया. साथ ही प्राचार्य अनिल चौहान का घेराव कर उन पर कॉलेज में राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया.

छात्र नेताओं का कहना था कि कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए एमपीजी कॉलेज मसूरी को राजनीति का अखाड़ा बना रहे हैं, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल में कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिनका काम छात्रों को पढ़ाना है. ऐसे में कुछ राजनीति से प्रेरित लोग इसका फायदा उठाने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान कॉलेज परिसर में करने की कोशिश कर रहे थे. जिसका वो पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस तरीके के कार्यक्रम भविष्य में कॉलेज परिसर में आयोजित होंगे तो सभी छात्र इसका विरोध कर अपना एडमिशन वापस लेंगे.

MPG College Mussoorie
मसूरी में छात्रों का हंगामा

दरअसल, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज स्थापना दिवस के अवसर पर एमपीजी कॉलेज के सभागार में नागरिक अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही थी. जिसको लेकर कॉलेज परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए थे. जिसका छात्र नेताओं और संगठनों ने पुरजोर तरीके से विरोध कर दिया. साथ ही जमकर बवाल किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, यहां पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः MPG College Mussoorie में शिक्षकों की कमी मामले पर HC मेंं सुनवाई, आरक्षण रोस्टर जारी करने को कहा

मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष मोहन शाही, महासचिव अनिल खन्ना, छात्र नेता रितेश कैंतुरा ने कहा कि कुछ राजनीति से प्रेरित लोग कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान करने जा रहे थे, इसकी न तो सूचना किसी छात्र संघ के पदाधिकारी को दी गई न ही किसी छात्र संगठन को. वहीं, छात्रों ने प्राचार्य अनिल चौहान से भी वार्ता की. इस दौरान उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम होने पर एडमिशन वापस लेकर कॉलेज में तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी.

MPG College Mussoorie
प्राचार्य का घेराव करने पहुंचे छात्र

वहीं, अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान का कहना था कि संगठन ने मसूरी एमपीजी कॉलेज में नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन कॉलेज के छात्र संघ और छात्र संगठनों के विरोध के बाद कार्यक्रम को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने एबीवीपी और कुछ छात्र नेताओं पर जाति विरोधी भी बताया.

Last Updated : Dec 24, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.