ऋषिकेश: नगर निगम की लापरवाही के चलते ऋषिकेश की सड़कों पर घूमने वाले पशु अब लोगों के घरों में भी घुसने लगे हैं. बनखंडी क्षेत्र में एक नहीं, दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक आवारा पशु अचानक पार्षद अनीता रैना के घर में घुस गए. इस दौरान पशुओं ने घर के अंदर बैठे बुजुर्ग को जख्मी भी कर दिया.
इस दौरान आवारा पशु आंगन से होते हुए घर के बेडरूम तक भी पहुंच गए. बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले को लोग पहुंचे और आवारा पशुओं को खदेड़ा. स्थानीय लोगों ने जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: सशस्त्र सेना ध्वज दिवस पर नड्डा और त्रिवेंद्र ने सैनिकों का जताया आभार
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं, मामला पार्षद से जुड़े होने के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है. नगर निगम के कर्मचारी पशुओं को पकड़ते हुए उन्हें काजी हाउस भेजने में जुट गए हैं.