देहरादूनः उत्तराखंड में साल 2016 का स्टिंग मामला इन दिनों सुर्खियों में है. सीबीआई ने मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पत्रकार उमेश कुमार पर मामला दर्ज किया है. मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता से वन मंत्री हरक सिंह रावत ने खास बातचीत की.
आपको बता दें कि साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था, जिसमें सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी बातचीत हुई थी. इसमें सीबीआई ने कोर्ट के निर्देशानुसार अब हरक सिंह रावत, हरीश रावत और स्टिंग करने वाले पत्रकार उमेश कुमार पर भी मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा ने कही निर्दलीयों का समर्थन लेने की बात, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप
मामले को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष हैं और आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इस दौरान हरक सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि वो किसी षड्यंत्र से नहीं डरने वाले हैं. हरक सिंह ने कहा कि उन्हें मंत्री पद से ज्यादा लालच नहीं है. वे केवल काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि काम करने वाले पर ही आरोप लगाए जाते हैं.