देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सौतेले पिता के खिलाफ अपनी सौतेली बेटी के साथ गलत व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. लड़की की तहरीर के आधार पर सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
राजपुर निवासी पीड़ित युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि एक साल पहले उसकी मां ने दूसरा विवाह किया था. विवाह के बाद वह अपनी मां के साथ अपने सौतेले पिता के घर पर रह रही थी. लड़की ने बताया कि जब वह घर पर अकेली होती थी तब उसके सौतेले पिता द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार किया जाता रहा है. सौतेला पिता कमरे में आकर उससे छेड़छाड़ करता है. वह हर समय छेड़छाड़ करने के मौका ढूंढता रहता था.
पढ़ें- हरक-काऊ की होगी 'घर वापसी'? ये वीडियो तो कुछ ऐसा ही बयां कर रहा है...
लड़की ने आरोप लगाया है कि सौतेला पिता बार-बार उसे गंदे इशारे करते हुए उससे छेड़छाड़ करता था. इतना ही नहीं इस बारे में किसी को बताने पर सौतेला पिता जान से मारने की धमकी भी देता था. पीड़िता ने बताया कि जब यह बात उसने अपनी मां को बताई तो पीड़िता के सौतेले पिता ने लड़ाई करते हुये गाली-गलौज व मार पिटाई की. जिसका विरोध करने पर सौतेले पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया की पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस में मामले की जांच में जुट गई है.
दूसरा मामला
वहीं, एक और मामले में टी भूटिया निवासी फ्रेन्डस लेन राजपुर निवासी युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 अक्टूबर को उसके व्हाट्सएप पर एक कॉल आयी. कॉल करने वाले व्यक्ति के व्हाट्सएप प्रोफाइल में उनके दामाद का फोटो लगा था. इस कारण उनको लगा कि कॉल उनके दामाद द्वारा की गयी है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने पीड़िता को बताया कि वह अभी अर्जेन्ट मीटिंग में है. उसको 98,000 रुपए की सख्त जरूरत है. उसने पीड़िता के व्हाट्सएप पर अकाउंट डिटेल भेजी. पीड़िता ने जानकारी लेनी चाही तो इस पर पीड़िता द्वारा दामाद के नम्बर पर कॉल की गयी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ.
पढ़ें- हरक ने फिर छोड़ा शिगूफा, 'हो सकता है प्रीतम सिंह BJP में आ जाएं, हरीश करते हैं परेशान'
तब मैसेज आया कि वह अभी मीटिंग में व्यस्त हैं. मीटिंग के बाद कॉल बैक करेगा. इस बात पर विश्वास करते हुये कि कॉल उनके दामाद द्वारा की गयी है, पीड़िता ने 50,000 रुपये अपने खाते से और 48,000 रुपए अपनी पुत्री के खाते से व्यक्ति को भेज दिये. इसके बाद में पीड़िता को जानकारी मिली कि उनके दामाद का फोन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया है.
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.