देहरादूनः लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में शिकायतों से जुड़ी काउंसलिंग के कार्य भी लंबित पड़े हुए हैं. ऐसे में राज्य महिला आयोग अब एक बार फिर से काउंसलिंग का कार्य शुरू करने पर विचार कर रहा है. माना जा रहा है कि जुलाई महीने के अंतिम हफ्ते से काऊंसलिंग शुरू किया जा सकता है.
बता दें कि राज्य महिला आयोग में कई तरह के घरेलू विवादों से जुड़े मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में इन विवादों को सुलझाने के लिए आयोग की ओर से पहले काउंसलिंग की जाती है. जिसके बाद मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाता है. इनमें मुख्यत: घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीड़न, जान-माल सुरक्षा जैसे मामले शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ेंः CM ने तकनीक पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का किया शुभारंभ, कहा- दूरस्थ गांवों तक पहुंचेगी तकनीक
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया की लॉकडाउन के चलते काउंसलिंग से जुड़े सभी कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में स्थिति कुछ सामान्य होती है तो आयोग जुलाई माह के अंतिम हफ्ते या अगस्त महीने के पहले हफ्ते से एक बार फिर काउंसलिंग का कार्य शुरू किया जा सकता है.
कामिनी गुप्ता के मुताबिक आयोग की तरफ से मार्च और अप्रैल माह में दर्ज हुए 39 घरेलू विवादों से जुड़े मामलों की काउंसलिंग के लिए आमंत्रण भेज रहा है. ऐसे में अब स्थिति सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है. जुलाई माह के अंत तक एक बार फिर काउंसलिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.