ETV Bharat / state

जनवरी में घोषित हो सकती है कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी, हाईकमान से हरी झंडी का इंतजार - congress executive

Uttarakhand Congress Executive कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी का अभी तक गठन नहीं हो पाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के पहले महीने एआईसीसी नई कार्यकारिणी को हरी झंडी दे सकती है.

Etv Bharat
जनवरी में घोषित हो सकती है कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2024, 8:05 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को बने हुए लंबा वक्त हो गया है लेकिन अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है. लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं ,लेकिन कांग्रेस पार्टी बगैर कार्यकारिणी की चल रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के पहले महीने में एआईसीसी नई कार्यकारिणी को हरी झंडी दे सकती है.

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बताया प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जमीनी स्तर पर रहकर ब्लॉक और जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया. अब जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन हो जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश में पहली बार माहरा ने 1170 मंडल का गठन किया. उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को पुनर्गठित करने का कार्य किया है. शीशपाल बिष्ट का कहना है कि करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलती जा रही है. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा है. पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा आने वाले समय में होने जा रहे चुनाव में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

पढे़ं- सख्त भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड में घमासान, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, शुरू हुई सियासत

प्रदेश में नए संगठन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कसरत पूरी कर ली गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकारिणी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश अध्यक्ष की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी है. ऐसे में अब केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद तुरंत ही इसकी घोषणा की जाएगा.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को बने हुए लंबा वक्त हो गया है लेकिन अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है. लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं ,लेकिन कांग्रेस पार्टी बगैर कार्यकारिणी की चल रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल के पहले महीने में एआईसीसी नई कार्यकारिणी को हरी झंडी दे सकती है.

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बताया प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जमीनी स्तर पर रहकर ब्लॉक और जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया. अब जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन हो जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश में पहली बार माहरा ने 1170 मंडल का गठन किया. उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को पुनर्गठित करने का कार्य किया है. शीशपाल बिष्ट का कहना है कि करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलती जा रही है. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा है. पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा आने वाले समय में होने जा रहे चुनाव में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

पढे़ं- सख्त भू-कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड में घमासान, सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, शुरू हुई सियासत

प्रदेश में नए संगठन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कसरत पूरी कर ली गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यकारिणी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश अध्यक्ष की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जा चुकी है. ऐसे में अब केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद तुरंत ही इसकी घोषणा की जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.