देहरादून: राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की तैयारियों में जुट गया है. जिसके लिए 8 दिसंबर को इस मामले को लेकर महासंघ की बैठक होनी है और उस बैठक में तय किया जाएगा कि आंदोलन कब से शुरू करना है. परेड ग्राउंड में राज्य कर्मचारी निगम अधिकारी महासंघ की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगले महीने महासंघ की ओर से आंदोलन करना तय है.
महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के लाभ सहित ऑडिट आपत्तियों के नाम पर निगम कर्मियों के वेतन से वसूली लगातार जारी है. समय पर वेतन तक निगम कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है. साथ ही निगम कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लव जिहाद के आरोप से बैकफुट पर सरकार, अंतर धार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना में होगा संशोधन
महासंघ की कई बार शासन स्तर से वार्ता हो चुकी है. लेकिन अब तक किसी भी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला है. साथ ही अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और वित्त सचिव अमित नेगी से भी वार्ता हुई है. लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे नाराज राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने आंदोलन की घोषणा की है.
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुसाईं ने बताया कि आगामी 8 दिसंबर को महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक होनी है और बैठक में तय किया जाएगा कि आंदोलन कब से शुरू करना है. लेकिन आंदोलन अगले महीने से शुरू होना तय है.