देहरादून: उत्तराखंड के लिए साल 2024 नेशनल गेम्स के रूप में एक सुनहरा मौका लेकर आने वाला है. ओलंपिक एसोसिएशन के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी सभी तैयारियों को देखते हुए तय कर लिया है कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल हर हाल में होंगे. जिसको लेकर अब अभ्यास भी शुरू किए जा रहे हैं. वहीं, खेल विभाग ने नेशनल गेम्स के मानकों और जरूरतों को देखते हुए अवस्थापना विकास तकरीबन 90 फ़ीसदी पूरा कर लिया है, जबकि अब खेल विभाग ऑपरेशनल तैयारियों पर फोकस कर रहा है.
खेल विभाग नेशनल गेम्स आयोजन सुचारू ढंग से कराने के साथ-साथ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को होम ग्राउंड का लाभ मिले इसको लेकर के भी रणनीति बना रहा है. यही वजह है कि नेशनल गेम से ठीक पहले प्रदेश भर में उत्तराखंड खेल विभाग एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. जिसमें नेशनल गेम्स की भांति ज्यादातर विधाओं में गेम्स करवाए जाएंगे.
खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर का कहना है कि खेल महासंघ के साथ खेल विभाग की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें तय किया गया है कि नेशनल गेम से पहले प्रदेश में करवाए जाने वाली इस प्रतियोगिता का स्वरूप क्या हो. साथ ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किस तरह से करवाया जाए, इसको लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि 2 सप्ताह का समय सभी खेल संघों को दिया गया है, ताकि वह अपने अपने सुझाव विभाग को दे सकें.
निदेशक जितेंद्र सोनकर का कहना है कि पूरी तैयारियों के बाद नेशनल गेम से पहले होने वाली इस प्रतियोगिता को इसी साल के आखिर नवंबर या दिसंबर में करवाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों का मोमेंटम बना रहे और ज्यादा से ज्यादा उत्तराखंड के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि नेशनल गेम से होने वाली इस प्रतियोगिता में उन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाई जाए जो कि प्रदेश की प्राथमिकता वाली विधाएं हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा, BCCI के टूर्नामेंट में दिखेंगे धवन और रिंकू जैसे दिग्गज
जितेंद्र सोनकर ने बताया कि खेल महाकुंभ के दौरान ब्लॉक स्तर से खिलाड़ियों को तराशा गया है और आने वाले 38 में नेशनल गेम्स में निश्चित तौर से खेल महाकुंभ का प्रतिबिंब देखने को मिलेगा. नेशनल गेम से पहले होने वाली प्रतियोगिता में और उसके बाद 38 में नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का हुनर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: यूपीसीए ने जीती उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रियम रहे मैन ऑफ द मैच, अनुकूल मैन ऑफ द टूर्नामेंट